×

हारे हुए T20I मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

भारतीय बल्लेबाजों ने इन मैच में शतकीय पारी भी खेली, इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Surya kumar Yadav

(Image credit-X)

Highest score by indian batsmen in lost t20i matches: टी-20 इंटरनेशनल मैच में रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने भारत के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी भी की है. मगर कई बार ऐसा भी हुआ है कि जब इन बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए शतक भी जड़ा, मगर टीम को हार मिली. आज हम हारे हुए टी-20 मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे.

01. रुतुराज गायकवाड़

भारत के लिए हारे हुए टी-20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रुतुराज गायकवाड़ के नाम है. उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में 123 रन बनाए थे, इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. 222 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक से पांच विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. (Image credit- X)

02. सूर्य कुमार यादव

सूर्य कुमार यादव का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में 117 रन की पारी खेली थी, इस मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 17 रन से हार मिली थी. इंग्लैंड के 215 रन के जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी थी. (Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW

03. केएल राहुल

केएल राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 51 गेंद में 110 रन की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बनाए थे, केएल राहुल के शतक के बावजूद टीम इंडिया को इस मैच में एक रन से हार का सामना करना पड़ा. (Image credit- ICC X)

04. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी, इसके बावजूद टीम इंडिया को हार मिली. साउथ अफ्रीका ने 200 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. (Image credit- BCCI X)

05. शिखर धवन

शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शिखर धवन ने 49 गेंद में 90 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, मगर भारत को हार का सामना करना पड़ा, भारतीय टीम ने 174 रन बनाए थे, श्रीलंका ने पांच विकेट से इस मुकाबले को जीता था. (Image credit- Shikhar dhawan X)

trending this week