×

WTC इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बैटर्स, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

क्या आपको पता है जब से डब्ल्यूटीसी की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक किस बल्लेबाज ने एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाया है. अगर नहीं तो यहां जानिए.

Image Credit: X

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की जबसे शुरुआत हुई है तबसे यह फैंस की रुची टेस्ट क्रिकेट की ओर ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि क्या आपको पता है जब से डब्ल्यूटीसी की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक किस बल्लेबाज ने एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाया है. अगर नहीं तो हम आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने डब्ल्यूटीसी इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाया है.

1. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने डब्ल्यूटीसी इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वॉर्नर ने 2019 एडिलेड टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 418 गेंद पर 335 रन की पारी खेली थी. उनसे बड़ी पारी डब्ल्यूटीसी चक्र में कोई नहीं खेल पाया है.

2. जैक क्राउली (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली का नाम दूसरे नंबर पर है. क्राउली ने 2020 साउथ हैम्पटन टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 267 रन की कमाल की पारी खेली थी.

TRENDING NOW


3. विराट कोहली (भारत)

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. कोहली ने 2019 पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 336 गेंद में 33 चौके और 2 छक्के की मदद से 254 रन की नाबाद पारी खेली थी.

4. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने क्राइसचर्च टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले का कमाल दिखाते हुए 373 गेंद में 252 रन की पारी खेली थी.

5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. विलियमसन ने 2020 हैमिल्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 412 गेंद में 251 रन की शानदार पारी खेली थी.

trending this week