×

2024 में T20s में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज

साल 2024 में टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. कौन हैं जिन्होंने गेंदबाजों का जीना मुहाल किया है.

Jack Fraser

टी20 क्रिकेट यानी धूम-धमाका. और इस फॉर्मेट को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. तो देखते हैं कि इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं. कौन हैं वे खिलाड़ी जिनका स्ट्राइक रेट इस साल सबसे ज्यादा रहा है.

कौन-कौन है लिस्ट में

इसमें कई ऐसे नाम हैं जो दुनियाभर की लीग में क्रिकेट खेलते हैं. रन भले ही कम हों लेकिन तेजी से रन बनाने के मामले में इस साल इन बल्लेबाजों के सामने कोई टिकता नजर नहीं आता. देखते हैं इस साल अभी तक सबसे तेजी से रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज.

अभिषेक शर्मा

भारत का यह युवा ओपनर इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से रन बनाने वाला बल्लेबाज है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 21 पारियों में 624 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 198.1 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 47 चौके और 52 छक्के लगाए हैं.

TRENDING NOW


आंद्रे रसेल

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज की गिनती दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में होती है. कैरेबियाई बल्लेबाज ने दुनियाभर की लीग में धमाल मचाया है. उन्होंने 50 पारियों में 1442 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 185.6 का है. उन्होंने इस साल में अभी तक 70 चौके और 87 छक्के लगाए हैं.

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज तो हालिया वक्त में धमाकेदार फॉर्म में है. चाहे फॉर्मेट कोई भी हो बाएं हाथ के बल्लेबाज को कोई रोक नहीं पा रहा है. उन्होंने 39 पारियों में 1442 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 182. 1 का रहा है. इस साल ट्रेविस हेड ने 166 चौके और 83 छक्के लगाए हैं.

फिल एलन

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने भी अभी तक साल 2024 में खूब धमाका मचाया है. उन्होंने इस साल 23 पारियो में 795 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 177.1 का है. फिन एलन ने इस साल उन्होंने 63 चौके और 61 छ्क्के लगाए हैं.

जैक फ्रेजर-मैकगर्क

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को भारतीय दर्शकों ने आईपीएल में देखा. इस युवा बल्लेबाज ने 26 पारियों में 668 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 62 चौके और 45 छक्के लगाए.

डोनावन फेरीरा

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने इस साल 33 टी20 पारियों में 662 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 170.2 का रहा है. इस साल उन्होंने 41 चौके और 48 छ्क्के लगाए.

trending this week