×

2000 के बाद टेस्ट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज, ऋषभ पंत की दिग्गजों की क्लब में हुई एंट्री

पंत ने वीरेंदर सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट जैसे बड़े खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री की है.

Rishabh Pant

Image Credit: BCCI

Highest Strike rate in Test Since 2000: टेस्ट में बहुत कम बल्लेबाज ऐसे रहे है जो तेजी से रन बनाते हैं. इन बल्लेबाजों की लिस्ट में एक नाम भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है. जिन्होंने हाल ही में वीरेंदर सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट के खास क्लब में एंट्री की है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2000 के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से टेस्ट में कम से कम 2 हजार रन बनाए हैं.

1. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि कई मौके पर उन्होंने बल्ले से भी शानदार भूमिका निभाई है. 2000 के बाद साउदी ने अब तक 143 टेस्ट पारियों में 2098 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.00 का रहा है.

2. वीरेंदर सहवाग (भारत)

भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. सहवाग ने 2000 के बाद 180 टेस्ट पारियों में 82.2 के स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए थे.

TRENDING NOW


3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2000 के बाद 129 टेस्ट पारियों में 82.00 के स्ट्राइक रेट से 5130 रन बनाए हैं.

4. ऋषभ पंत (भारत)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय बाद टेस्ट में वापस लौटे हैं. पंत ने साल 2000 के बाद 57 टेस्ट पारियों में 2298 रन बनाए हैं. पंत का इस दौरान स्ट्राइक रेट 73.6 का रहा.

क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने साल 2000 के बाद 91 टेस्ट पारियों में 70.9 के स्ट्राइक रेट से 3300 रन बनाए थे.

trending this week