×

30 के स्कोर से पहले पांच विकेट गिरने के बाद IPL बने बड़े स्कोर, दिल्ली के दिलेरों को सलाम

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पांच विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर गए थे. लेकिन टीम 133 रन तक पहुंच सकी. हालांकि टीम सात विकेट पर 133 रन बनाने के लिए काफी रहा. लेकिन यह दिल्ली को एक अंक दिलाने के लिए काफी रहा क्योंकि बारिश के कारण...

Tristan Stubbs

Tristan Stubbs

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पांच विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर गए थे. लेकिन टीम 133 रन तक पहुंच सकी. हालांकि टीम सात विकेट पर 133 रन बनाने के लिए काफी रहा. लेकिन यह दिल्ली को एक अंक दिलाने के लिए काफी रहा क्योंकि बारिश के कारण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर सकी.

AB de Villiers
(Image credit- IPL X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस

साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 5 विकेट 29 रन के स्कोर पर गिर गए थे. क्रिस गेल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाज हो गए. लेकिन एबी डि विलियर्स (79*) ने निचले क्रम में स्टुअर्ट बिनी और इकबाल अब्दुल्ला के साथ मिलकर 6 विकेट खोकर 159 रन का लक्ष्य हासिल किया.

Shane Watson
Shane Watson

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

27 अप्रैल साल 2013 में जयपुर में खेले गए मैच में सनराइजर्स के पहले 6 विकेट सिर्फ 29 रन पर गिर गए थे. डेरेन सैमी के 69 रन की मदद से सनराइजर्स ने 9 विकेट पर 144 रन बना लिए थे. हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉटसन के नाबाद 98 की मदद से 17.5 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था.

TRENDING NOW


दिल्ली कैपटिल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

दिल्ली कैपटिल्स की टीम 4 मई 2025 को हुए इस मैच में अपने पहले पांच विकेट 29 रन पर गिर गए थे. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा के 41-41 रन की पारियों की बदौलत दिल्ली ने सात विकेट पर 133 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. बारिश की वजह से दूसरी पारी की एक भी गेंद नहीं हो पाई.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला 2 मई 2023 को खेला गया था. दिल्ली की टीम ने पहले पांच विकेट 23 रन पर खो दिए थे. अमन खान की 51 और रिपल पटेल के 21 रन की मदद से दिल्ली ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए. इसके जवाब में हार्दिक पंड्या के 59 रन के बावजूद गुजरात की टीम 125 रन ही बना सकी. दिल्ली ने मैच पांच रन से जीता.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस

22 अप्रैल 2017 को वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में 143 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 5 विकेट 21 और छह विकेट 24 रन पर खो दिए थे. इसके बाद कागिसो रबाडा के 44 और क्रिस मोरिस के 52 रन की मदद से 7 विकेट पर 128 रन बनाए. आखिर मुंबई 14 से जीता.

trending this week