×

'मैं वर्तमान में जीने की....', अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कही बड़ी बात

अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मैं भविष्य को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होता हूं.

Arshdeep Singh on his Bowling: पंजाब किंग्स की लखनऊ सुपर जॉइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का जीवन जीने का तरीका बेहद सरल है, बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना और वर्तमान में जीने का पूरा आनंद लेना.

Arshdeep Singh

अर्शदीप ने लखनऊ के चोटी के तीन बल्लेबाजों को आउट करके पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने अब तक आईपीएल के वर्तमान सत्र में 11 मैचों में 16 विकेट ले लिए हैं और प्रसिद्ध कृष्णा (19 विकेट) और जोश हेज़लवुड (18 विकेट) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

अर्शदीप ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचता और अभी केवल वर्तमान में जीने का पूरा आनंद ले रहा हूं. हम एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’ ’उन्होंने कहा, ‘‘‘यहां शुरू में गेंद को थोड़ा मूवमेंट मिल रहा था और मैंने वास्तव में इसका पूरा आनंद लिया.’’

Arshdeep Singh

TRENDING NOW


अर्शदीप खुश हैं कि वह पावरप्ले के अंदर मिशेल मार्श, एडेन मार्क्रम और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट लेने में सफल रहे.

उन्होंने कहा,‘‘मैं बस उसे (मार्श को आउट करने के लिए नेहल वढेरा का कैच) गेंद की ओर दौड़ते हुए देख रहा था. मैं प्रार्थना कर रहा था बस इसे पकड़ लो क्योंकि आप जानते हैं कि मिच एक बहुत ही खतरनाक खिलाड़ी है. इस विकेट का पूरा श्रेय नेहल को जाता है.’’

Arshdeep Singh

अर्शदीप ने कहा, ‘‘लखनऊ के चोटी के तीन बल्लेबाज ही अधिक रन बना रहे थे इसलिए हमने सोचा कि अगर हम उनको जल्दी आउट कर देते हैं तो हमारा पलड़ा भारी रहेगा. हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया.’’

trending this week