×

विराट को नहीं मिला BCCI से पूरा सपॉर्ट..., कैफ ने किया चौंकाने वाला दावा

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. पिछले कुछ वक्त से विराट का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था. रोहित शर्मा ने विराट से पांच दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद ये अटकलें चल रही थीं कि विराट शायद टीम के साथ जून...

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. पिछले कुछ वक्त से विराट का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था. रोहित शर्मा ने विराट से पांच दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद ये अटकलें चल रही थीं कि विराट शायद टीम के साथ जून में इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. कोहली के संन्यास के बाद तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं.

Mohammad Kaif
Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ के बयान ने मचाई सनसनी

और इस बीच टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ के बयान ने सनसनी फैला दी है. दाएं हाथ कि इस खिलाड़ी का मानना है कि कोहली शायद अभी संन्यास नहीं लेना चाहते थे. वह शायद अभी खेलना चाहते थे. पर…

virat-kohli
virat-kohli

पर्दे के पीछे क्या हुआ…

कैफ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इस फॉर्मेट को खेलते रहना चाहते थे. उन्होंने जरूर बीसीसीआई से इस बारे में बात की होगी. सिलेक्टर्स ने उनकी बीते पांच-छह साल से उनकी फॉर्म देखी होगी. और बताया होगा कि टीम में अब उनकी आगे जगह नहीं बनती है. हमें कभी पता नहीं चलेगा कि असल में क्या हुआ. इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होगा कि आखिर पर्दे के पीछे क्या हुआ.’

Virat Kohli Test...
Virat Kohli Test…

TRENDING NOW


उन्हें बीसीसीआई से वह सपॉर्ट नहीं मिला…

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘लेकिन आखिरी वक्त पर यह फैसला लेना, और रणजी ट्रॉफी मैच खेलना. मुझे पक्के तौर पर लगता है कि वह आने वाले टेस्ट मैचों में खेलना चाहते थे. पिछले कुछ हफ्तों में ऐसा कुछ हुआ है, उन्हें शायद बीसीसीसीआई और सिलेक्टर्स से वह सपॉर्ट नहीं मिला जो उन्होंने सोचा था.’

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट में दिखी संयम की कमी

कैफ ने कहा, ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने की जल्दी में दिखे. टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए आपको कई घंटे मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसा वह पहले कर चुके हैं लेकिन लगातार बाहर जाती गेंद पर ड्राइव करते हुए बल्ले का किनारा लगना देखकर मुझे लगा कि उनमें थोड़े संयम की कमी है.’

Virat Kohli

… तो इस वजह से रिटायर हुए कोहली

उन्होंने आगे कहा, ‘और लगातार इस तरह स्लिप में आउट होना कहीं न कहीं दिखाता है कि वह क्रीज पर घंटों नहीं बिताना चाहते थे. बीसीसीआई से बातचीत और रेड-बॉल क्रिकेट में उन्हें अपने खेल का आभास होना ही शायद उनके रिटायरमेंट की वजह है.’

trending this week