×

9 साल तक चल नहीं पाता है यह खूंखार पाकिस्तानी गेंदबाज, फिर हुआ चमत्कार और...

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर 9 साल की उम्र तक सही से चल नहीं पाते थे. फिर अचानक चमत्कार हुआ और शोएब सुपरस्टार बन गए.

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Miracle Cricket Journey: क्रिकेट जगत में जब भी तेज गेंदबाजों की चर्चा होती है उसमें रावलपिंडी एक्सप्रेस यानि पाकिस्तान के रफ्तार के बादशाह शोएब अख्तर की बात जरूर होती है. अपने करियर में रफ्तार से बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बने शोएब अख्तर बचपन में सही से चल भी नहीं पाते थे. जी हां, इसक खुलासा खुद रावलपिंडी एक्सप्रेस ने किया है.

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री ‘The Greatest Rivalry’ में अपने क्रिकेट जर्नी को लेकर कुछ ऐसी बातें फैंस को बताई जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया.

शोएब ने कहा कि मेरे घर एक संत आए थे उन्होंने मेरी मां को कहा था कि एक लड़का आएगा जो दुनियाभर में नाम कमाएगा. मेरी मां परेशान हो गई थी और उसने पूछा था कि कौन होगा वो और वह क्या करेगा.

Shoaib Akhtar vs Jasprit Bumrah

TRENDING NOW


शोएब ने अपने बचपन को लेकर खास बात शेयर करते हुए बताया कि मेरी मां ने मुझे बताया था कि जब मैं पैदा हुआ था तो उस वक्त ठीक से चल नहीं पा रहा था. लेकिन जब मैं 9 साल का हुआ तो एक चमत्कार हुआ और मैंने दौड़ना शुरू कर दिया. मैं इतना तेज दौड़ा कि मानों बिजली की रफ्तार मेरे अंदर आ गई हो.

संत द्वारा की सालों पहले कि भविष्यवाणी भी सच हुई और 9 साल तक ठीक से ना चल पाने वाला बच्चा आगे चलकर क्रिकेट जगत का सबसे तेज गेंद फेंकने वाला गेंदबाज बना. यह कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के महान खिलाड़ी शोएब अख्तर रहे.

1997 से लेकर 2011 तक शोएब अख्तर ने 14 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में कई यादगार स्पेल डाले. उन्होंने इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान के लिए 224 मैच खेले इसमें उन्होंने 444 बल्लेबाजों का शिकार किया. शोएब ने जब क्रिकेट खेला उनकी रफ्तार का खौफ बल्लेबाजों के अंदर साफ तौर पर देखने को मिला. शोएब बल्लेबाजों को डराकर विकेट लेने के लिए मशहूर थे.

trending this week