×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ ऐसे जश्न मनाया

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद ये जीत भारतीय टीम के लिए बेहद अहम थी। इसी वजह से मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उतने ही उत्साह से जीत का...

रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद ये जीत भारतीय टीम के लिए बेहद अहम थी। इसी वजह से मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने उतने ही उत्साह से जीत का जश्न मनाया।


भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की जहां वो सिडनी के मशहूर सिडनी ओपेरा हाउस के बाहर बैठकर मौसम का मजा ले रहे थे।


रविवार शाम को मैच खत्म होने के बाद धवन, जिनका जन्मदिन 5 दिसंबर को था, उन्होंने जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जिनका जन्मदिन 6 दिसंबर को होता है, उनके साथ केक काटकर जन्मदिन के साथ जीत का जश्न मनाया।

TRENDING NOW



वहीं ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को टीम के साथ नाश्ता करते समय एक नया दोस्त मिला। सुंदर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनकी कॉफी टेबल पर एक तोता बैठा है, जिसे सुंदर ने अपना नया दोस्त बताया।






trending this week