×

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ये 5 भारतीय मचाएंगे धमाल, पूरे देश की रहेगी निगाहें

भारत और बांग्लादेश के बीच कल चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सफर का आगाज करने उतरेगी. यहां उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानिए जो इस मैच धमाल मचा सकते हैं.

Top 5 Indian Players to Watch out For: भारतीय टीम गुरुवार 20 फरवरी से अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया पहले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करेगी. इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यहां भारत के उन टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में जानिए जो बांग्लादेश के खिलाफ अपने प्रदर्शन से छा सकते हैं.

1. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे जिनपर हर किसी की निगाहें होगी. रोहित हाल ही में अपने फॉर्म में वापस लौटे हैं. ऐसे में फैंस को यही उम्मीद है कि रोहित का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में भी जमकर चले और इसकी शुरुआत हिटमैन बांग्लादेशी गेंदबाजों की पीटकर करें.

Virat Kohli

2. विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की भी फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वापस लौट आई है. कोहली भी अपने अपने लय को बरकरार रखना चाहेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली बड़ी पारी खेल पाकिस्तान से होने वाली बड़ी टक्कर की शानदार तैयारी करना चाहेंगे. फैंस भी चाहते हैं की कोहली का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में आग उगले.

Shubman Gill

TRENDING NOW


3. शुभमन गिल

भारतीय टीम के प्रिंस यानि शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. गिल वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर भी कायम हैं. गिल अपने दिन पर किसी भी विरोधी टीम को परेशान कर सकते हैं. गिल चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेशी गेंदबाजों को भी जमकर धोना चाहेंगे और बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

Shami in odi cricket

4. मोहम्मद शमी

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा मोहम्मद शमी के हाथों में होगी. शमी अपने पुराने लय को बांग्लादेश के खिलाफ पाना चाहेंगे और गेंद से कुछ वैसा की कहर बरपाना चाहेंगे जैसा उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बरपाया था. बुमराह के ना होने की वजह से शमी के कंधों पर जिम्मेवारी भी काफी ज्यादा है.

5. कुलदीप यादव

भारत के स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई कुलदीप यादव करते हुए दिखेंगे. कुलदीप हाल ही में टीम इंडिया में इंजरी से लौटे हैं. कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रखा है ऐसे में हर कोई जानता है कि अपने दिन पर वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में कुलदीप बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्लेबाजी क्रम को बुरी तरह से ध्वस्त करना चाहेंगे.

trending this week