×

IND VS ZIM: भारत- जिम्बाब्वे चौथे टी-20 मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड्स

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य रखा था, 153 रन के लक्ष्य को भारत ने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल 93 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर नाबाद रहे.

Team India

Image credit - BCCI

हरारे. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की धमाकेदार पारी से भारत ने जिम्बाब्वे को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड्स बने.

01. सर्वाधिक गेंदें शेष रहते टीम इंडिया को मिली जीत

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में भारत के लिए 150 से अधिक रन के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंद शेष रहा, जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सर्वाधिक गेंद है. भारत ने 153 रन के लक्ष्य को 15.2 ओवर में हासिल किया. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 154 रन के लक्ष्य को 26 गेंद शेष रहते हासिल किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने 173 रन के लक्ष्य को 26 गेंद शेष रहते हासिल किया था. (Image credit- BCCI)

02. बिना विकेट गंवाए 150 प्लस का पीछा करते हुए भारत की पहली जीत

भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार 150 से ज्यादा रन का सफल पीछा करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान, इंग्लैंड ने भारत और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले यह कारनामा किया है. (Image credit- Zimbabwe Cricket)

03. टी20 इंटरनेशनल में रन-चेज में भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी

TRENDING NOW


भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में रन चेज में 156 रन बनाए. टी-20 इंटरनेशनल में भारत के किसी भी विकेट के लिए रन चेज में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2023 में लॉडरहिल में रन चेज में 165 रन की साझेदारी की थी, जो भारत के लिए रन चेज में किसी भी विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. (Image credit- BCCI)

04. टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए 150 से ज्यादा पांचवां ओपनिंग स्टैंड

भारतीय ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच नाबाद 156 रन की साझेदारी हुई. यह भारत के लिए टी-20 में पांचवीं 150 प्लस की ओपनिंग साझेदारी है. रोहित शर्मा- केएल राहुल (165 रन), यशस्वी जायसवाल- शुभमन गिल (165 रन), रोहित शर्मा-शिखर धवन (160 रन) रोहित शर्मा- शिखर धवन (158 रन) पहले यह कारनामा कर चुके हैं.(Image credit- Zimbabwe Cricket)

05. सिकंदर रजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 17 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे कर लिए. दो हजार रन बनाने वाले वह जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज बने हैं, वहीं टी-20 में दो हजार रन और 50 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पांचवें खिलाड़ी भी बने हैं. शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी, वीरनदीप सिंह और मोहम्मद हफीज पहले यह कारनामा कर चुके हैं. सिकंदर रजा ने भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर (34 रन) को भी पीछे छोड़ दिया है. चौथे टी-20 मैच में सिकंदर रजा ने 46 रन की पारी खेली.(Image credit- Zimbabwe cricket)

trending this week