×

IND vs ZIM: टीम इंडिया की शर्मनाक हार से टूटा जीत का सिलसिला, जिम्बाब्वे की जीत से बना नया इतिहास

T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20I में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए कई नए कीर्तिमान रच दिए हैं.

ZIM vs IND

PIC- @ICC

शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण शनिवार को हरारे में पांच मैच की सीरीज के पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कम अनुभवी जिम्बाब्वे से 13 रन से पराजित हो गई. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल आई जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई.

ZIM vs IND
PIC- Zimbabwe Cricket

रोहित शर्मा/विराट कोहली के T20I संन्यास के ठीक बाद भारत टीम को पहली बार T20I के इतिहास में इतनी बड़ी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. दरअसल, टीम इंडिया पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑल आउट हुई है. वहीं, पहली बार उसे 120 से कम लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा है.

सिकंदर रजा को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इस तरह रजा के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल, रजा ने T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामलें में सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है.

TRENDING NOW


T20I में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

16 – विराट कोहली (125 मैच)
15 – सूर्यकुमार यादव (68 मैच)
15 – सिकंदर रजा (87 मैच)

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली इस शिकस्त के बाद टीम इंडिया T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में विपक्षी टीम का नौवां विकेट 100 रन से कम पर गिरने के बाद हारने वाली पहली पूर्ण सदस्य टीम बन गई है.

जिम्बाब्वे ने तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा (16 रन देकर तीन विकेट) और कप्तान सिंकदर रजा (25 रन देकर तीन विकेट) की बदौलत भारत को हराकर उलटफेर कर दिया. यह 2024 में भारत की T20 अंतरराष्ट्रीय में पहली हार है. यह आठ साल में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की पहली हार भी है.

Abhishek sharma
PIC- TWITTER

IPL स्टार अभिषेक शर्मा डेब्यू मैच में कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने आए लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके. अभिषेक पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर ब्रायन बेनेट का शिकार बने. इस तरह वह T20I डेब्यू मैच में डक पर आउट होने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी बन गए. इससे पहले एमएस धोनी, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था.

IND vs ZIM T20I
PIC- @ZimCricketv

इस हार के साथ ही भारत का लगातार जीत का सिलसिला भी टूट गया. भारत ने इससे पहले लगातार 12 T20I मैचों में जीत हासिल की थी.

T20I में लगातार सबसे ज़्यादा जीत (सुपर ओवर जीत सहित)

  • 13 मलेशिया (2022)
  • 13 बरमूडा (2021-23)
  • 12 अफ़गानिस्तान (2018-19)
  • 12 रोमानिया (2020-21)
  • 12 भारत (2021-22)
  • 12 भारत (2023-24) – आज सिलसिला खत्म हो गया

T20 में भारत का सबसे कम ऑल आउट स्कोर

  • 74 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2008
  • 79 बनाम न्यूजीलैंड नागपुर 2016
  • 92 बनाम साउथ अफ्रीका कटक 2016
  • 101 बनाम श्रीलंका पुणे 2016
  • 102 बनाम जिम्बाब्वे हरारे 2024 *

T20I में जब जिम्बाब्वे ने डिफेंड किए सबसे कम स्कोर

  • 105 बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2010
  • 115 बनाम भारत हरारे 2024 *
  • 117 बनाम आयरलैंड डबलिन 2021
  • 118 बनाम पाकिस्तान हरारे 2021
  • 124 बनाम आयरलैंड ब्रेडी 2021

trending this week