×

भारत का वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी IPL में करेगा अंपायरिंग, कोहली से है खास कनेक्शन

विराट कोहली के खास दोस्त और भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाला खिलाड़ी अब आईपीएल में अंपायरिंग करते हुए नजर आएगा.

World Cup Winner Player in Umpiring: आईपीएल 2025 में जल्द ही एक वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है. ये एंट्री बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर अंपायर होने वाली है. भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी और विराट कोहली के दोस्त तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे.

तन्मय श्रीवास्तव 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा था. उन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर उतरकर शानदार 46 रन की पारी खेली थी.

तन्मय ने सिर्फ 30 साल की उम्र में पांच साल पहले ही क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था.

TRENDING NOW


क्रिकेट से संन्यास के पास तन्मय ने अंपायरिंग में अपनी एंट्री की और घरेलू क्रिकेट में यह भूमिका निभाना शुरू किया.

अब बीसीसीआई ने उन्हें अंपायर के रूप में चुना है. यूपीसीए ने इसका ऐलान अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसकी घोषणा की है.

तन्मय भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली के भी खास दोस्त हैं. ऐसे में विराट के सामने अंपायरिंग करना तन्मय के लिए भी खास होगा.

trending this week