×

ENG vs IND: 136 टेस्ट में सिर्फ दो बार हुआ है यह अजूबा, क्या इस बार बनेगा कोई नायक!

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में सिर्फ दो बार ही तिहरा शतक लगा है. इन दो बल्लेबाजों के नाम क्या हैं. और क्या रहा था मैच का परिणाम.

भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. भारत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ ही थी. तब से लेकर अभी तक यह सफर बहुत आगे बढ़ चुका है. कई कीर्तिमान बने हैं. लेकिन

साल 1932 में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था, जिसके बाद से दोनों देश अब तक 136 टेस्ट मुकाबलों में आमने-सामने रहे हैं. भारत के पहले कप्तान कर्नल सीके नायडू थे.

सिर्फ दो बल्लेबाजों ने लगाई है ट्रिपल सेंचुरी

क्या आप जानते हैं कि करीब 93 सालों के इतिहास में सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा है.जी हां! इनमें एक इंग्लिश खिलाड़ी, जबकि एक भारतीय क्रिकेटर है. आइए, इनके बारे में जानते हैं…

TRENDING NOW


कब आई थी गूच की बैटिंग

ग्राहम गूच इंग्लैंड की इस टीम के कप्तान थे. वह बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे थे. 36 रन पर विकेट के पीछे मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर उन्होंने एलन लैंब के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 308 रन की साझेदारी हुई.

गूच ने की थी बहुत लंबी बल्लेबाजी

ग्राहम गूच ने 628 मिनट बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 485 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों और 43 चौकों की मदद से 333 रन बनाए, जबकि लैंब ने 187 बॉल में 139 रन की पारी खेली. इनके अलावा रॉबिन स्मिथ ने नाबाद 100 रन जड़े. इंग्लैंड ने अपनी पारी 653/4 के स्कोर पर घोषित की.

Azharuddin playing for India
Mohammad Azharuddin

मोहम्मद अजहरुद्दीन की सेंचुरी

इसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में रवि शास्त्री (100) और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (121) के दम पर 454 रन बनाए. इंग्लैंड ने अगली पारी 272/4 के स्कोर पर घोषित की. मगर दूसरी इनिंग में टीम इंडिया महज 224 रन पर सिमट गई. इसी के साथ इंग्लैंड ने मुकाबला 247 रन से अपने नाम कर लिया.

Karun Nair
Karun Nair

करुण नायर

करुण नायर (303*): चेन्नई में यह मुकाबला 16-20 दिसंबर 2016 को खेला गया. मेहमान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 759/7 के स्कोर पर घोषित की.

KL Rahul out Virat Kohli in and No Ball
KL Rahul out Virat Kohli in and No Ball

केएल राहुल ने भी बनाए थे 199 रन

भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल और करुण नायर का बड़ा योगदान था. केएल राहुल ने 311 गेंदों में 199 रन बनाए, जबकि नायर ने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन जड़ दिए. करुण नायर की यह पारी 565 मिनट तक चली. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और 32 चौके लगाए.

Ravindra Jadeja on test captaincy

रविंद्र जडेजा ने लिए थे सात विकेट

भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल और करुण नायर का बड़ा योगदान था. केएल राहुल ने 311 गेंदों में 199 रन बनाए, जबकि नायर ने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन जड़ दिए. करुण नायर की यह पारी 565 मिनट तक चली. इस दौरान उन्होंने चार छक्के और 32 चौके लगाए.

trending this week