×

ICC नॉकआउट में चार बार आमने-सामने हुए हैं भारत और न्यूजीलैंड, किसका है दबदबा ?

नौ फरवरी को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पांचवीं बार भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी नॉकआउट में आमने-सामने होंगे.

ICC Knockout

(Image credit- ICC X)

IND VS NZ in ICC Knockout: न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से मात दी. न्यूजीलैंड के 362 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 312 रन ही बना सकी. अब न्यूजीलैंड का फाइनल में भारत से सामना होगा. आईसीसी नॉकआउट में पांचवीं बार न्यूजीलैंड और भारत की टीम आमने-सामने होगी. इससे पहले चार बार दोनों टीमें आईसीसी के नॉकआउट में आमने-सामने हुई है, जानिए किसका है दबदबा

2000 Champions Trophy
2000 Champions Trophy

2000 (चैंपिंयस ट्रॉफी फाइनल)

साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार आमने-सामने हुई थी. नैरोबी में खेले गए इस मैच में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. सौरव गांगुली (117) के शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा था, क्रिस केर्न्स (102 नाबाद) के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने 49.2 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

2019 odi wc
(Image credit- X)

2019 (वनडे वर्ल्ड कप)

2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच भिड़ंत हुई थी. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को इस मैच में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम 221 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी. रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली थी, वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन बनाए थे. मार्टिन गुप्टिल के थ्रो पर धोनी का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया.

2021 wtc
(Image credit- Star sports X)

TRENDING NOW


2021 (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल)

2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का सामना हुआ. विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया. भारतीय टीम ने काइले जेमिंसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की तिकड़ी के आगे सरेंडर कर दिया था. भारत को कोई भी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका था.

Virat Kohli Shreyas Iyer
(Image credit- BCCI X)

2023 (वनडे वर्ल्ड कप)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एक बार फिर भारत-न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने हुई. हालांकि पहली बार यहां टीम इंडिया को जीत मिली. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतक जड़ा था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए थे, न्यूजीलैंड की टीम डेरेल मिचेल (134) के शतक के बावजूद 327 रन ही बना सकी. मोहम्मद शमी ने कहर बरपाते हुए सात विकेट अपने नाम किए थे.

IND VS NZ
(Image credit- X)

पांचवीं बार आमने-सामने होगें भारत-न्यूजीलैंड

रविवार 09 मार्च को जब भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे, तब यह पांचवां मौका होगा, जब दोनों टीमें आईसीसी नॉकआउट में भिड़ेगी. नॉकआउट मुकाबले में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, मगर ग्रुप स्टेज में जिस तरह से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी, उसे देखते हुए भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है.

trending this week