×

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर्स, लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा का दबदबा है. उन्होंने दो बार यह कारनामा किया है.

Day 1 Century

(Image credit- X)

Indian Batters to score century on Day 1 in Australia: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाजों का नाम है. भारत के सिर्फ चार बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया है.

01. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. उन्होंने साल 2003 में मेलबर्न टेस्ट में खेल के पहले दिन 195 रन (233 गेंद) की पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

02. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2008 में एडिलेड टेस्ट के पहले दिन 124 रन (172 गेंद) की नाबाद पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. मुरली विजय

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर मुरली विजय लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2014 में ब्रिस्बेन टेस्ट में खेल के पहले दिन 144 रन (213 गेंद) की पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

04. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2018 में खेल के पहले दिन एडिलेड में 123 रन (246 गेंद) बनाए थे. (Image credit- ICC X)

05. चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी मौजूद हैं. उन्होंने साल 2019 में सिडनी टेस्ट के पहले दिन 130 रन (255 गेंद) की नाबाद पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

trending this week