×

15 अगस्त के दिन भारत ने खेले हैं पांच टेस्ट मैच, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन ?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने मुकाबले खेले हैं, 15 अगस्त के मौके पर खेले गए मैच के आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

Team india

(Image credit- BCCI)

भारत आज आजादी की 78वीं सालगिरह मना रहा है. देश भर में लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने भी 15 अगस्त के मौके पर कई मैच खेले हैं, आइए जानते हैं इन मैचों में टीम इंडिया का कैसा रहा प्रदर्शन ?

भारत vs इंग्लैंड (1952)

भारत ने आजादी के बाद इंग्लैंड में 15 अगस्त को 1952 में पहली बार खेला था. यह मैच 14 अगस्त से 18 अगस्त के बीच खेला गया. विजय हजारे की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 326 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गई. बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो सका और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. (Image credit-X)

भारत vs श्रीलंका (2001)

भारतीय टीम ने 15 अगस्त के मौके पर दूसरा टेस्ट साल 2001 में खेला. सौरव गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर गई थी, यह मुकाबला 14 अगस्त से 18 अगस्त के बीच खेला गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हु्ए सिर्फ 187 रन पर ढेर हो गई, श्रीलंका ने इसके जवाब में पहली पारी में 362 रन बनाए. श्रीलंका को पहली पारी में 175 रन की लीड मिली. टीम इंडिया दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका ने दूसरी पारी में जीत के लिए मिले छह रन के लक्ष्य को 10 विकेट से अपने नाम किया. (Image credit-X)

TRENDING NOW

भारत vs इंग्लैंड (2014)

भारतीय टीम ने 15 अगस्त पर अपना तीसरा टेस्ट साल 2014 में खेला. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी और टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 15 अगस्त से 19 अगस्त के बीच खेला गया. भारतीय टीम को इस मैच में पारी और 244 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहली पारी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 82 रन के बावजूद 148 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में जो रूट (149 रन) के शतक से 486 रन बनाए. इंग्लैंड को 338 रन की लीड मिली, भारतीय टीम दूसरी पारी में 94 रन पर सिमट गई. (Image credit-X)

भारत vs श्रीलंका (2015)

भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका गई थी. गाले में 12 से 15 अगस्त के बीच दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया. सीरीज के पहले टेस्ट में श्रीलंका ने भारत को 63 रन से हराया. श्रीलंका की पहली पारी के 183 रन के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में शिखर धवन (134) और विराट कोहली (103) के शतक से 375 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने दूसरी पारी में 367 रन बनाए. श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए सिर्फ 176 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 112 रन ही बना सकी. (Image credit-X)

Team india
(Image credit- @ShubmanGill X)

भारत बनाम इंग्लैंड (2021)

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, यह मैच 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खेला गया था और भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मैच था. भारत ने इंग्लैंड को इस मैच में 151 रन से हराया था. भारतीय टीम की इस जीत में केएल राहुल के शतक के अलावा मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी (08 विकेट) ने प्रमुख भूमिका निभाई.

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 129 रन और रोहित शर्मा के 83 रन की मदद से पहली पारी में 364 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के नाबाद 180 रन और जॉनी बेयरस्टो के 57 रन की मदद से 391 रन बना लिए. इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रन की लीड मिली. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य था, इंग्लैंड की टीम सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई. सिराज ने मैच में कुल आठ विकेट लिए थे.

trending this week