×

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा मुकाबला ?

भारतीय टीम तीन टी-20, तीन वनडे और डे नाइट एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. 15 फरवरी से सीरीज की शुरुआत होगी.

Indian-Women-Team-3

(Image credit- BCCI Women)

Indian women cricket team tour of Australia: इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह सभी प्रारूपों की कड़ी सीरीज खेलेगी.

Indian women cricket team

15 फरवरी-09 मार्च तक खेली जाएगी सीरीज

15 फरवरी से 9 मार्च तक चलने वाले इस दौरे में टीमें तीन T20I और इतने ही वनडे मैच खेलेंगी. इस सीरीज का समापन मार्च में पर्थ के WACA ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच के साथ होगा.

Indian women’s team in frame (Image credit- X)

टी-20 आई सीरीज से होगी शुरुआत, डे नाइट होगा टेस्ट मैच

सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी को सिडनी में पहले T20I से होगी, जिसके बाद मनुका ओवल और एडिलेड ओवल में मैच खेले जाएंगे. वनडे सीरीज 24 फरवरी को ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में शुरू होगी, जिसके बाद 27 फरवरी और 1 मार्च को मैच खेले जाएंगे. एकमात्र टेस्ट मैच 6-9 मार्च तक पर्थ के नव-विकसित WACA ग्राउंड पर खेला जाएगा.

Australia cricket team
(Image credit- ICC )

TRENDING NOW


WACA ग्राउंड पर खेला जाएगा मुकाबला

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से बताया, इस साल की शुरुआत में जनवरी-फरवरी में डे-नाइट एशेज टेस्ट की मेजबानी करने वाला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड आगामी नवीनीकरण कार्यों के कारण उपलब्ध नहीं था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, WACA ग्राउंड का पुनर्विकास किया जा रहा है, जो इसे 10,000 क्षमता वाले बुटीक स्थल में बदल देगा, जिसके इस साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार WACA ग्राउंड पर फरवरी 2024 में महिला टेस्ट खेला था, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर पारी और 284 रन की जीत दर्ज की थी. 2025-26 की गर्मियों में नए ICC महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत पहली बार आयोजन किया जाएगा, जिसे पिछले नवंबर में जारी किया गया था और यह 2029 तक चलेगा.ट

RCB VS MI
(Image credit- @wplt20 X)

WPL की वजह से शेड्यूल पर असर

रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI द्वारा अपनी महिला प्रीमियर लीग (WPL) को 2026 से जनवरी में आगे बढ़ाने के साथ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला को फरवरी-मार्च में स्थानांतरित करना पड़ा.

INDW VS AUSW
(Image credit- @imfemalecricket X)

भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल:

T20Is: 15 फरवरी: सिडनी, 19 फरवरी: कैनबरा, 21 फरवरी: एडिलेड

ODIs: 24 फरवरी: ब्रिस्बेन, 27 फरवरी: होबार्ट; 1 मार्च: मेलबर्न

वन-ऑफ टेस्ट: 6-9 मार्च: WACA ग्राउंड, पर्थ (D/N)

trending this week