×

ODI में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज, पहले नंबर पर इंजमाम नहीं

India vs Pakistan: इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अक्षर पटेल के सीधे थ्रो ने रनआउट किया. इसके बाद उनके चाचा इंजमाम-उल-हक का भी नाम चर्चा में आ गया.

Imam ul Haq Most number of time run out

Imam ul Haq Most number of time run out

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इमाम-उल-हक रन आउट हुए. इमाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे हैं. जैसे ही इमाम रन-आउट हुए उनके चाचा का नाम भी चर्चा में आ गया. इंजमाम विकेटों के बीच अपनी दौड़ को लेकर काफी चर्चा में रहते थे. एक नजर डालते हैं वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले बल्लेबाजों पर.

मर्वन अट्टापट्टू

श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. अट्टापट्टू ने 268 वनडे मैच खेले और इसमें वह 41 बार रन आउट हुए.

राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. द्रविड़ ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 344 मैच खेले और 40 बार रन आउट हुए.

TRENDING NOW


इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान का नाम भी इस लिस्ट में है. इंजमाम-उल-हक ने कुल 378 ODI मैच खेले. इसमें वह 40 बार रन आउट हुए.

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान भी सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले बल्लेबाजों में है. महेला जयवर्धने ने 448 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 39 बार रन आउट हुए.

मोहम्मद यूसुफ

पाकिस्तान के स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने 288 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 38 बार वह रन-आउट हुए.

वसीम अकरम

पाकिस्तान के इस कमाल के गेंदबाज ने गेंद से तो कई रिकॉर्ड बनाए. लेकिन बल्ले से उनका नाम इस अनचाही लिस्ट में है. वह सबसे ज्यादा बार रन-आउट होने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं. अकरम ने 356 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. और वह 38 बार रन-आउट हुए.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है. तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले हैं. वह 34 बार रन-आउट हुए हैं.

trending this week