×

IPL 2020 में चमके ये अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी; टीम इंडिया के दरवाजे पर दी दस्तक

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की प्लेऑफ टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की लीग स्टेज मैच खत्म होने के बाद टूर्नामेंट को अपनी चार शीर्ष टीमें- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मिल चुकी हैं। आईपीएल के प्लेऑफ मैच शुरू होने से पहले हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने इस टी20 टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम की कैप हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

इस सीजन जिस अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है वो हैं मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव। पिछले दो सालों से घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे यादव ने 2018, 2019 और अब 2020 आईपीएल सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। ऐसी निरंतरता होने के बावजूद यादव को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। जिसे लेकर सोशल मीडिया बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हो चुकी है। हालांकि टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर इस खिलाड़ी से धैर्य रखने को कहा है, यानि कि हम भविष्य में यादव को भारतीय टीम की जर्सी में देख सकते हैं।


यॉर्कर किंग शब्द जब किसी क्रिकेट फैन के जेहन में आता है तो अक्सर श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा या भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का चेहरा सामना आता है लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन के दौरान तमिललनाडु के छोटे से गांव से आने वाले टी नटराजन ने अपनी सटीक यॉर्कर डालने की क्षमता के दम पर ये खिताब अपने नाम किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नटराजन ने अब तक 14 मैचों में 31.35 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। हालांकि इस घातक गेंदबाज को भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन नटराजन बतौर नेट गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे।


पिछले आईपीएल सीजन पूरा समय बेंच पर बिताने के बाद जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 साल के देवदत्त पाडिक्कल को 13वें सीजन में सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा सौंपा तो इस युवा बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। पाडिक्कल इस सीजन खेले 14 मैचों में 472 रन बना चुके हैं, जिसमें कुल पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। पाडिक्कल अपने पहले आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

TRENDING NOW



भले ही इस साल महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में खास कमाल नहीं कर पाए हों लेकिन झारखंड के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने 13वें सीजन में अपनी छाप छोड़ी है। हालांकि इस सीजन किशन को मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 42.55 की औसत से 428 रन बनाए। 22 साल के इस खिलाड़ी ने सीजन शुरू होने से पहले अपनी कमजोरी पर काम किया और ऑनसाइड के खेल को सुधारा, जिसका प्रभाव भी दिखा। कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए मुंबई इंडियंस को लगभग हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई।


स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और जॉस बटलर के रहते हुए 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी है, वो हैं राहुल तेवतिया। तेवतिया ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। पंजाब के खिलाफ मैच में राजस्थान टीम ने तेवतिया की 31 गेंदो पर खेली 53 रन की पारी के दम पर ही 224 के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा किया था। इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी 78 रन पर पांच विकेट खोने के बाद तेवतिया ने एक और भारतीय ऑलराउंडर रियान पराग के साथ मिलकर 85 रनों की साझेदारी बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई थी। तेवतिया ने 13वें सीजन में खेले 14 मैचों में 244 रन बनाने के साथ 10 विकेट भी झटके हैं।


साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल तक पहुंची भारतीय टीम का हिस्सा रहे रवि बिश्नोई ने आईपीएल में भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। बिश्नोई ने पंजाब के लिए खेले 14 मैचों में 12 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22वें लीग मैच में आया जब उन्होंने डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े सितारों को आउट किया। बिश्नोई ने उस मैच में 3 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके थे।


अंडर-19 टीम से आईपीएल तक का सफर तय करने वाले एक और युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने इस सीजन फैंस को प्रभावित किया है। हालांकि त्यागी का नाम शीर्ष गेंदबाजों की सूची में दूर दूर तक नहीं है लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने इस विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में बड़े खिलाड़ियों के सामने अपनी काबिलियत की एक झलक दिखाई। त्यागी की दबाव झेलने की क्षमता की असली परीक्षा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में हुई जब 16वें ओवर में आंद्रे रसेल ने उनकी पहली दो गेंदो पर लगातार दो छक्के जड़े लेकिन तीसरी गेंद पर त्यागी ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। त्यागी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले नेट गेंदबाजों की सूची में भी शामिल हैं।


trending this week