×

IPL 2024 Playoffs Scenario: राजस्थान की हार से सनराइजर्स की बल्ले-बल्ले, बदल गए कई समीकरण

बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. यह इस सीजन में राजस्थान की लगातार चौथी हार है. राजस्थान की हार से सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत फायदा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 अंक है. उसका नेटरनरेट भी 0.273 है. राजस्थान रॉयल्स का एक मैच बचा है. उसे...

RR-SRH

RR-SRH

बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. यह इस सीजन में राजस्थान की लगातार चौथी हार है. राजस्थान की हार से सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत फायदा हुआ है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 अंक है. उसका नेटरनरेट भी 0.273 है. राजस्थान रॉयल्स का एक मैच बचा है. उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है. लगातार चार मैच हारने के बाद अब रॉयल्स के सामने खतरा आ गया है कि वह कहीं टॉप 2 में रहने से वंचित न रह जाए. टूर्नमेंट के शुरुआती दौर में रॉयल्स की टीम ने लगातार मैच जीते थे लेकिन अब वह लय से उतर गई है. हालांकि वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है लेकिन टॉप 2 में रहने के अपने फायदे हैं. आपको एक अतिरिक्त मौका मिलता है. और इसकी अहमियत राजस्थान रॉयल्स भी समझता है. अगर संजू सैमसन की टीम अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. और फिर चेन्नई की टीम 18 अंक नहीं कर पाएगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Royal Challengers Bengaluru की टीम ने 13 मैचों में 12 अंक हासिल किए. उसका नेट रनरेट 0.387 का है. अगर कहीं सनराइजर्स की टीम एक भी अंक हासिल कर लेती है तो RCB को एक ही काम करना होगा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकल जाएं. इसक लिए उसे चेन्नई सुपर किंग्स को कम से कम 18 रन से हराना होगा. और अगर वह 200 रन से ज्यादा बनाते हैं तो उन्हें वह स्कोर 18.1 ओवर में बनाने होंगे. अगर वह कम अंतर से जीतते हैं तो वह चाहेंगे कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने दोनों मैच हार जाए. अगर सनराइजर्स की टीम अपने दोनों मैच हार जाती है तो बेंगलुरु के लिए मौका रहेगा. हां अगर चेन्नई सुपर किंग्स से बेंगलुरु की टीम हार जाती है तो वह टूर्नमेंट से बाहर हो जाएगी.

TRENDING NOW


चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई की टीम के 13 मैचों में 14 अंक हैं. लेकिन उसका नेट रनरेट 0.528 का है. उसका मैच बेंगलुरु से बचा है. अगर वह बेंगलुरु को हरा देती है तो वह आराम से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. अगर वह हार जाती है तो भी उसके पास मौका रहेगा. अगर वह 18 रन या उससे ज्यादा से हारते हैं तो बेंगलुरु की टीम का रनरेट बेहतर हो जाएगा. और अगर चेन्नई मैच 18 रन से ज्यादा से हारती है तो उसे उम्मीद करनी होगी तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स अपने दोनों मैच हार जाए ताकि उसका नेटरनरेट कम रहे. ऐसे में चेन्नई और बेंगलुरु दोनों प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स की टीम के 12 मैचों में 13 अंक हैं. उसका रनरेट 0.406 का है. राजस्थान रॉयल्स की लगातार हार से सनराइजर्स की टीम को काफी फायदा हुआ है. वह टॉप 2 में रह सकती है. उसके आखिरी दो मैच उन टीमों से है जो अंक तालिका में बहुत नीचे हैं. उसे गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं. ये दोनों मैच उसके अपने मैदान पर हैं. अपने आखिरी दोनों मैच जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रह सकती है.

KKR का फायदा

कोलकाता नाइट राइडर्स को इसका बहुत फायदा हुआ है. वह अब पहले स्थान पर ही रहेगी. और बीते चार आईपीएल का परिणाम देखें तो हर बार पहले या दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने ही आईपीएल का खिताब जीता है.

trending this week