×

IPL 2025 Opening Ceremony: कहां होगा आयोजन, डेट, टाइम, क्या है टिकट की कीमत, लाइव कैसे देखें ?

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी भव्य तैयारी की जा रही है.

IPL Opening ceremony

(Image credit- X)

IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से होना है. आईपीएल के उद्घाटन मैच जो केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है, उससे पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा. इस सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करेंगी. दिशा पाटनी के साथ कई और बड़े सितारे भी नजर आएंगे

IPL
IPL

ओपनिंग सेरेमनी की पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 6:00 बजे शुरू होने की उम्मीद है, जो केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच सीजन के पहले मैच से पहले होगा.

eden-gardens-stadium
eden-gardens-stadium

क्या है टिकट की कीमत ?

उद्घाटन समारोह के लिए टिकट की कीमत सीटिंग कैटेगरी और मांग के आधार पर 3,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. क्रिकेट फैंस BookMyShow, Paytm Insider या IPLT20.com (आधिकारिक आईपीएल वेबसाइट) के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं

IPL 2025 Records
IPL 2025 Records

TRENDING NOW


कहां देखें लाइव ?

आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. फैंस समारोह को जियोसिनेमा के माध्यम से ऑनलाइन स्ट्रीम भी कर सकते हैं,

IPL 2025 Opening ceremony
(Image credit- IPL instagram)

बॉलीवुड का लगेगा तड़का

फैंस को ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को देखने का मौका मिलेगा. उद्घाटन समारोह में दिशा पाटनी डांस परफॉर्म करेगी, वहीं श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और अन्य जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.

आईपीएल 2025 का फॉर्मेट

सभी टीमें लीग चरण में एक-दूसरे से दो बार खेलेंगी. शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करेंगी. शीर्ष दो टीमें पहले प्लेऑफ मैच में एक-दूसरे से खेलेंगी, विजेता फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा जबकि हारने वाली टीम को शीर्ष मुकाबले में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा, वे एलिमिनेटर के विजेता से खेलेंगे, जो अंक तालिका में तीसरी और चौथी टीमों के बीच खेला जाएगा.

trending this week