×

बारिश ने किया SRH को बाहर, अब बाकी 7 टीमों के लिए क्या है समीकरण

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55 मुकाबले हो चुके हैं. और तीन टीमें अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सोमवार 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश से धुलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी अब इस रेस से बाहर हो चुकी है....

IPL Playoffs Scenario

IPL Playoffs Scenario

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55 मुकाबले हो चुके हैं. और तीन टीमें अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सोमवार 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश से धुलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी अब इस रेस से बाहर हो चुकी है. अब देखते हैं कि बाकी सात टीमों के लिए आईपीएल 2025 में क्या और कितने मौके हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और उसके कुल 16 अंक हैं. उसका नेट रनरेट भी 0.482 है. टीम के अभी तीन मैच बचे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इकाना में और सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने घर चिन्नास्वामी मैदान पर.

चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बेंगलुरु एक बार फिर टॉप पर है. लेकिन बाकी टीमें भी करीब आने के लिए लड़ रही हैं. और मुकाबला कड़ा है. फिलहाल तो ऐसा दिख रहा है कि पांच टीमें 18 अंकों पर रह सकती हैं. और इसका अर्थ है कि अपना क्वॉलिफिकेशन पूरी तरह से पक्का करने के लिए बेंगलुरु को दो मैच जीतने होंगे. हालांकि अगर बाकी नतीजे उनके पक्ष में रहते हैं तो वह 16 अंकों के साथ भी क्वॉलिफाइ कर सकते हैं.

अपने घर पर लगातार दो मैच जीतकर बेंगलुरु की टीम काफी खुश होगी. उसके बाकी बचे तीन में से दो मैच उसकी अपनी धरती पर हैं. हां, उन्हें टॉस के नतीजों से बेहतर उम्मीद होगी. वह अपने घर पर लगातार पांच टॉस हारे हैं. और ऐसे में रजत पाटीदार चाहेंगे कि वह बाकी दो मैचों में टॉस में अच्छा करें.

Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer Report
Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer Report

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम ने भी 11 मैच खेले है. उसके 15 अंक हैं और नेट रनरेट उसका 0.376 का है. उसके तीन मैच बचे हैं दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घर पर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में.

लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पंजाब किंग्स अब 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके तीन मैच बचे हैं और टॉप 4 में उसके रहने की संभावना काफी अधिक है. हालांकि 17 पॉइंट्स हासिल करने के बाद भी पंजाब का टॉप 4 में रहना पक्का नहीं है बशर्ते बाकी नतीजे भी उसके पक्ष में रहें. हां, दो जीत उसकी जगह पक्का कर देगा. अगर वह बाकी तीनों मैच हार जाती है, तो पंजाब किंग्स को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर करना होगा.

Shubman Gill and Sai Sudarshan

TRENDING NOW


गुजरात टाइंटस

गुजरात टाइटंस की टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हैं. और उसके 14 अंक हैं. उसका नेट रनरेट- 0.867 का है. गुजरात के अभी चार मैच बाकी हैं. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अवे और लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर.

गुजरात टाइटंस की टीम के 14 अंक हैं. और उसके चार मैच बाकी हैं. उसका नेट रनरेट भी बहुत अच्छा है. गुजरात की टीम के लिए क्वॉलिफाइ करने के पूरे मौके हैं. इतना ही नहीं वह तो टॉप 2 में भी रह सकती है. और तो और उसके बचे हुए चार में से दो मैच अहमदाबाद में हैं. और इस सीजन में उस मैदान पर खेले पांच में से चार मैच उसने जीते हैं. चेन्नई की टीम वैसे भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और लखनऊ की टीम वैसे भी संघर्ष कर रही है.

Mumbai Indians team
Mumbai Indians team

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम ने 11 मैचों में 14 अंक हासिल किए हैं. और कमाल की बात है उसका नेट रनरेट जो 1.124 है. उसके तीन मैच बचे हैं. गुजरात के खिलाफ मुंबई में, पंजाब के खिलाफ अवे में और दिल्ली कैपटिल्स के खिलाफ मुंबई में.

मुंबई की टीम लगातार छह जीत हासिल कर चुकी है. और राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराने के बाद मुंबई की टीम का रनरेट भी कमाल का हो गया है. और मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने की मजबूत दावेदार हो गई है. लय टीम के साथ है और रनरेट उसके पक्ष में. मुंबई उन पांच टीमों में हो सकती है जिसके 18 अंक हों और ऐसे में उसका रनरेट काफी काम आ सकता है. इसके अलावा उसे दो मैच अपने घर पर हैं जहां उसने पांच में से चार मैच जीते हैं.

Delhi Capitals team
Delhi Capitals team

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में 13 अंक हासिल किए हैं. उसका नेट रनरेट 0.362 का है. उसके तीन मैच पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से हैं.

दिल्ली ने शुरुआत कमाल की थी. उसने पहले छह में से पांच मैच जीते थे. लेकिन उसके बाद 11 में से उसने कुल छह मैच जीते हैं. और सोमवार को वह खुशकिस्मत रहे कि उसे हैदराबाद से एक अंक मिल गया. दिल्ली ने 7 विकेट पर सिर्फ 133 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने के चलते उसे एक अंक मिल गया. दिल्ली के लिए अब राह थोड़ी मुश्किल है. उसके मुकाबले पंजाब, गुजरात और मुंबई जैसी मजबूत टीमों से हैं. और अगर वह इसमें से दो भी जीतती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस पक्के नहीं होंगे.

Kolkata Knight Riders team
Kolkata Knight Riders team

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैचों में 11 अंक हैं. और नेट रनरेट 0.249 का है. उसके बचे हुए मैच चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हैं.

राजस्थान रॉयल्स को हराकर केकेआर ने खुद को प्लेऑेप की दौड़ में रखा है. हालांकि 11 मैचों में उसके 11 ही अंक हैं और अगर वह अपने बाकी तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसके 17 ही अंक हो सकते हैं. लेकिन मौजूदा हालात में पांच टीमें 11 अंकों के साथ फिनिश कर सकती हैं यानी अपने तीनों मैच जीतकर भी कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का नहीं है. अगर वह सिर्फ एक ही मैच जीतती है तो पक्के तौर पर बाहर हो जाएगी.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ ने 11 मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं और रनरेट उसका -0.469 का है. उसके तीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैं.

रविवार को उसे पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार ने लखनऊ को सातवें स्थान पर पहुंचा दिया. यह उसकी लगातार तीसरी हार ती. और अब प्लेऑफ में पहुंचना उसके लिए बहुत ही मुश्किल है. अगर वह अपने तीनों मैच जीत भी जाती है तो भी उसके 16 ही अंक होंगे. जो बेंगलुरु की टीम के अभी हैं. उसके तीन में से दो मैच जो बेंगलुरु और गुजरात जैसी चोटी की टीमों से हैं. और रनरेट भी बहुत कम है. लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल है.

trending this week