×

IPL 2025 Retention: रुतुराज गायकवाड़ के अलावा इन प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है CSK

आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी टीमों के पास चार से पांच खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का अधिकार होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी अगले सीजन बड़ा बदलाव दिखेगा.

CSK

(Image credit- BCCI/IPL)

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अपने खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. फ्रेंचाइजी टीमों के पास चार से पांच खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का अधिकार होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी अगले सीजन बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. चेन्नई की टीम इन खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए रिटेन कर सकती है.

01. रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 में कप्तानी सौंपी थी. रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्होंने 14 मैच में 53.00 की औसत और 141.16 की औसत से 583 रन बनाए थे. आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक आए थे. आईपीएल के 66 मैच में उनके नाम 2380 रन है. रुतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रिटेन करेगी. (Image credit- BCCI/IPL)

02. शिवम दुबे

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे अगले सीजन भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. शिवम दुबे टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शिवम दुबे ने आईपीएल 2024 में 14 मैच में 36 की औसत और 162.29 की स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए थे. शिवम दुबे के बल्ले से तीन अर्धशतक आया था. शिवम दुबे बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. शिवम दुबे को भी चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है. (Image credit- BCCI/IPL)

03. रविंद्र जडेजा

TRENDING NOW


भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अगले सीजन चेन्नई की टीम का हिस्सा हो सकते हैं. रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अगले सीजन महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर सस्पेंस है, ऐसे में वह टीम में अनुभव लेकर आएंगे. पिछले सीजन हालांकि जडेजा ने प्रभावित नहीं किया था. जडेजा ने आईपीएल 2024 में बल्ले से 14 मैच में सिर्फ 267 रन ही बना सके थे. उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया था, वहीं गेंदबाजी में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ सके थे, उन्होंने सिर्फ आठ विकेट हासिल कर सके थे. मगर चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 में एक बार फिर उन पर भरोसा जता सकती है. (Image credit- BCCI/IPL)

04. माथीशा पाथिराना

श्रीलंका के तेज गेंदबाज माथिशा पथिराना टी-20 क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की है. डेथ ओवर्स में उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है. आईपीएल 2024 में पाथिराना ने 13 विकेट चटकाए थे और वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे (17 विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (14 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम माथिशा पथिराना को रिटेन करेगी. (Image credit- BCCI/IPL)

05. तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2024 में शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया था. वह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने आईपीएल 2024 में 17 विकेट चटकाए थे. चेन्नई की टीम तुषार देशपांडे को भी रिटेन कर सकती है. (Image credit- BCCI/IPL)

trending this week