×

धोनी-कोहली के टक्कर से लेकर रोहित-कमिंस की जंग तक, ये होंगे IPL 2025 के टॉप-10 मुकाबले

IPL 2025 का शेड्यूल जारी हो गया है. इस बार फैंस को कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. यहां देखिए टॉप-10 मैचों की लिस्ट के बारे में...

CSK vs RCB

CSK vs RCB

IPL 2025 Top 10 Matches: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस ग्रैंड लीग में इस बार कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. हम आपको यहां उन टॉप-10 मुकाबलों के बारे में बताएंगे जिसका इंतजार फैंस को सबसे ज्यादा रहेगा.

1. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यह एक ऐसा मुकाबला है जिसका इंतजार दोनों टीम के फैंस काफी करते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार यह दोनों टीम ही आईपीएल 2025 का आगाज (22 मार्च, 2025) अपनी भिड़ंत से करेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसे मिलती है.

2. मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

टॉप-10 का दूसरा मुकाबला जो आईपीएल के पहले सीजन से फैंस को सबसे ज्यादा पसंद है वह है चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की जंग. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला इस बार दो बार फैंस को देखने को मिलेगा. पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के घर चेपॉक में होगा. जबकि दूसरा मैच 20 अप्रैल को मुंबई के घर वानखेड़े में खेला जाएगा.

TRENDING NOW


3. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला भी रोमांच से भरपूर रहेगा. इस बार दोनों टीम दो बार आपस में भिड़ते हुए नजर आएंगे. पिछली बार की फाइनलिस्ट केकेआर और एसआरएच के बीच पहला मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता में होगा. इसके बाद दोनों टीमों के दूसरी जंग हैदराबाद में 10 मई को होगी.

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

फैंस विराट कोहली के आरसीबी और धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच के मुकाबले का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईपीएल 2025 का यह मुकाबला भी काफी कांटे का होगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. सीजन में इस कांटेदार मुकाबले को फैंस दूसरी बार भी देख सकेंगे. दोनों टीमों के बीच दूसरी टक्कर 3 मई को बेंगलुरु में होगी.

5. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस

विराट कोहली और रोहित शर्मा को फैंस हमेशा भारतीय टीम में एक साथ खेलते हुए देखते हैं. आईपीएल ही एक ऐसी जगह हैं जहां ये दोनों दिग्गज एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार आईपीएल में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की आरसीबी के बीच मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाएगा.

6. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस

मुंबई और केकेआर का मुकाबला भी काफी रोमांचक रहता है. इस बार दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग 31 मार्च को मुंबई में खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच मैच काफी हाई स्कोरिंग होता है. ऐसे में इस बार भी बल्लेबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

7. दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस

दिल्ली और मुंबई के बीच भी मुकाबला काफी रोमांचक होगा. इस बार दोनों टीम आपस में दो बार एक दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगी. पहला मैच 13 अप्रैल को दिल्ली में होगा. वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 15 मई को मुंबई में खेला जाएगा.

8. कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता की टीम सितारों से भरी हुई है. इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच 11 अप्रैल को धमाकेदार मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों टीम दूसरी बार सीजन में 7 मई को कोलकाता में भिड़ेंगी.

9. राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले पर भी सबकी नजरें रहेंगी. यह दोनों टीम दो बार आपस में खेलते हुए नजर आएगी. पहला मुकाबला 26 मई को गुवाहटी में होगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 4 मई को कोलकाता में खेला जाएगा.

10. चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला 30 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच गुवाहटी में होगी. दोनों टीमों के बीच यह जंग काफी रोमांचक होगी. फैंस मुकाबला देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

trending this week