×

IPL AUCTION: सभी 10 टीमों के पास कितना है पर्स, कितने खिलाड़ियों की जगह बाकी- जानें सभी सवालों के जवाब

IPL Auction 2025 रविवार और सोमवार को होगी. इससे पहले जानिए किस टीम के पास है कितना पर्स, कितने पैसे बचे हैं और कितने खिलाड़ियों को खरीद सकती है.

IPL Auction LIVE Update

IPL Auction LIVE Update

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है. रविवार, 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में दो दिन चलने वाले इस मेगा-ऑक्शन की शुरुआत होगी. दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की इस पर नजरें होंगी. इस बड़े टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले कुछ सवालों के जवाब जान लेने से आपको फायदा होगा.

कुछ कितने खिलाड़ियों पर दांव

आईपीएल की 10 फ्रैंचाइजी जमा होंगी. कुल 575 खिलाड़ी हैमर के नीचे जाएंगे. एक टीम में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. इसमें से 8 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं. टीमों का अधिकतम पर्स 120 करोड़ रुपये है. और अधिकतम 204 खिलाड़ी बिकेंगे.

किस टीम को कितने खिलाड़ियों की जरूरत

31 अक्तूबर को टीमों ने अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी. इसमें फ्रैंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती थीं. इसमें पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड अधिकतम हो सकते थे. अगर किसी टीम ने 6 खिलाड़ी रीटेन न किए हों तो वे नीलामी में आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन कुल मिलाकर यह संख्या छह से ऊपर नहीं जानी चाहिए.

TRENDING NOW


तो किस टीम के पास है कितना पर्स

टीमों के पास अधिकतम 120 करोड़ रुपये का पर्स हो सकता है. लेकिन खिलाड़ियों को रीटेन करने में काफी पैसा खर्च हो गया. अब देखते हैं कि किसके पास कितने पैसे बचे हैं.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने छह खिलाड़ी रीटेन किए हैं. यानी अब वह कोई आरटीएम इस्तेमाल नहीं कर सकती. कुल मिलाकर वह 19 खिलाड़ी और खरीद सकती है. और उसके पास सात विदेशी खिलाड़ी खरीदने की जगह है. और उसके पर्स में कुल 41 करोड़ रुपये बचे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 45 करोड़ हैं. पिछली बार की उपविजेता टीम ने कुल 5 खिलाड़ी रीटेन किए. और वह 20 खिलाड़ी और खरीद सकती है. इसमें अधिकतम पांच विदेशी हो सकते हैं.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के पास भी 45 करोड़ रुपये बचे हैं. उसके पास 20 खिलाड़ी खरीदने की जगह है. मुंबई ने सभी छह भारतीय खिलाड़ी रीटेन किए हैं. और वह 8 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास 51 करोड़ रुपये हैं. उसके पास 19 खिलाड़ी और खरीदने की क्षमता है. उसने छह खिलाड़ी रीटेन किए हैं. और अब उसके पास कोई आरटीएम नहीं बचा. कोलकाता की टीम अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में 55 करोड़ रुपये है. और उसने पांच खिलाड़ी रीटेन किए हैं. यानी वह 20 खिलाड़ी और खरीद सकती है. इसी में एक खिलाड़ी आरटीएम हो सकता है. चेन्नई के पास सात विदेशी खिलाड़ी खरीदने की जगह बाकी है.

गुजरात टाइटंस

गुजरात के पास 69 करोड़ रुपये की रकम है. और चूंकि उसने 5 खिलाड़ी रीटेन किए थे तो वह अधिकतम 20 खिलाड़ी और खरीद सकती है. उसके पास सात विदेशी खिलाड़ी खरीदने की क्षमता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ के पास भ 69 करोड़ रुपये बचे हैं. उसने 5 खिलाड़ी रीटेन किए थे तो वह अधिकतम 20 खिलाड़ी और खरीद सकती है. उसके पास सात विदेशी खिलाड़ी खरीदने की क्षमता है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये हैं. उसने चार खिलाड़ी रीटेन किए हैं और 21 खिलाड़ी और खरीद सकती है. इसमें चार आरटीएम हो सकते हैं. उसके पास सात विदेशी खिलाड़ी खरीदने की क्षमता है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली वाली टीम के पास 83 करोड़ रुपये हैं. कोहली हालांकि कप्तान नहीं हैं लेकिन वह टीम के सबसे बड़े स्टार हैं. विराट की टीम ने तीन ही खिलाड़ी रीटेन किए और कुल 22 खिलाड़ी वह और खरीद सकती है. विदेशी खिलाड़ी की बात करें तो बेंगलुरु 8 ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसा है. कुल 110.50 करोड़ रुपये का. उसने सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ी रीटेन किए यानी वह 23 खिलाड़ी और खरीद सकती है. कुल 8 विदेशी खिलाड़ी वह खरीद सकती है.

trending this week