×

IPL Finals 2022: 5 खिलाड़ी जो पलट सकते हैं खिताबी मुकाबले का पासा

IPL 2022 Finals: आईपीएल 2022 के फाइनल में इन पांच खिलाड़ियों पर बड़ा दारोमदार होगा।

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में पांच खिलाड़ी काफी अहम हो सकते हैं। सीजन में इनका फॉर्म जबर्दस्त रहा है और सबसे बड़े मुकाबले में इनका दम सबसे ज्यादा दिख सकता है।

गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी गजब फॉर्म में है। खास तौर पर पारी के अंत में जब तेज गति से रन चाहिए होते हैं तो मिलर का किलर रूप नजर आता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वह बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। मिलर ने गुजरात को कई मुकाबले जितवाए। पहले क्वॉलिफायर में प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलवाई थी।


बटलर का क्या ही कहना। सिर पर ऑरैंज कैप है। बटलर का बल्ला इस साल खूब बरसा है। 824 रन बनाकर वह टॉप पर हैं। राजस्थान के इस सलामी बल्लेबाज ने सामने वाली टीमों की जमकर खबर ली है। दूसरे क्वॉलिफायर में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी लगाई। अगर वह पावरप्ले में मोहम्मद शमी के खिलाफ मोर्चा खोलने में कामयाब हो जाते हैं तो राजस्थान की पारी को सही रफ्तार मिल सकती है।


इस स्पिनर के खिलाफ रन बनाना बहुत मुश्किल है। और राजस्थान रॉयल्स तो इसे अच्छी तरह जानता ही होगा। सीजन में अभी तक दोनों टीमों की भिड़ंत दो बार हुई है। और दोनों बार कुल मिलाकर 8 ओवरों में राजस्थान के बल्लेबाज राशिद खान की गेंदबाजी पर सिर्फ 39 रन ही बना सके हैं। राशिद ने इस सीजन में कुल 18 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी 6.73 का रहा है। अपनी स्पिन गेंदबाजी के अलावा वह लोअर ऑर्डर में बल्ले से भी धमाल कर सकते हैं। उन्होंने गुजरात के लिए इस सीजन में बल्ले से भी मैच जितवाए हैं।

TRENDING NOW



शमी के पास रफ्तार है, स्विंग है और साथ ही अनुभव भी। गुजरात टाइटंस की टीम को अपने इस पेसर से पारी की शुरुआत में बड़ी कामयाबी दिलाते हैं। शमी की इकॉनमी इस सीजन 7.98 की रही है। उनके प्रदर्शन में निरंतरता है जिसकी फाइनल में काफी जरूरत पड़ सकती है।


चहल के नाम टूर्नमेंट में 26 विकेट हैं। वह संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बैंगलोर के वानिंडू हसरंगा के नाम भी 26 ही विकेट हैं। लेकिन उनकी टीम बाहर हो चुकी है, तो चहल की फिरकी अहमदाबाद में काम आ सकती है। मैदान बड़ा है और ऐसे में बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होगा। चहल पर कप्तान को बहुत भरोसा है और वह अकसर इस पर खरे उतरते हैं।


trending this week