×

IPL की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, यहां जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन

आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है.

CSK team during a match

IPL Retention List: आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है. हम आपको सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

Rohit playing for Mumbai Indians

1. मुंबई इंडियंस

आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) शामिल हैं. रिटेंशन के बाद मुंबई 55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी. वहीं टीम 1 खिलाड़ी को आरटीएम कर सकती है.

2. सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ी को रिटेन किया है. इसमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये), नितीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) शामिल हैं. टीम के पर्स में अभी 45 करोड़ रुपये हैं. वह 1 आरटीएम का इस्तेमाल ऑक्शन में कर सकती है.

Lucknow Super Giants

TRENDING NOW


3. लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन (INR 21 करोड़), रवि बिश्नोई (INR 11 करोड़) मयंक यादव (INR 11 करोड़), मोहसिन खान (INR 4 करोड़), आयुष बदोनी (INR 4 करोड़) को रिटेन किया है. टीम के पर्स में 69 करोड़ रुपये हैं. लखनऊ 1 आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है.

Punjab Kings

4. पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के पर्स में ऑक्शन में उतरने के लिए सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं. टीम ने शशांक सिंह (INR 5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (INR 4 करोड़) सिर्फ दो खिलाड़ी को रिटेन किया है. टीम 4 खिलाड़ी को ऑक्शन में आरटीएम कर सकती है.

5. राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14 करोड़ रुपये), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़ रुपये), संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. टीम के पर्स में अभी 41 करोड़ रुपये हैं. टीम के पास एक भी आरटीएम उपलब्ध नहीं है.

6. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल (16.50 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है. टीम के पर्स में अभी 73 करोड़ रुपये मौजूद हैं.

7. कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. टीम ने 6 खिलाड़ी को रिटेन किया है. जिसमें रिंकू सिंह 13 करोड़ रुपये, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्र रसेल को 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

8. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है. कोहली को फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. कोहली के अलावा रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 

9. चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्हें टीम ने 4 करोड़ रुपये में बतौर अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया. धोनी के अलावा गायकवाड़ और जडेजा को 18 करोड़ रुपये. मथीसा पाथिराना को 13 करोड़ और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. 

10. गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को 18 करोड़ रुपये, शुभमन गिल को 16.5 करोड़ रुपये, साई सुदर्शन को 8.5 करोड़ रुपये, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

trending this week