×

पहले सेंचुरी और अगली पारी में डक, ईशान किशन के अलावा IPL के ऐसे 5 बदकिस्मत खिलाड़ी

Ishan KIshan ने आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में सेंचुरी लगाई. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया. लेकिन अगले ही मैच में वह जीरो पर आउट हो गए.

Ishan Kishan IPL 2025 century in 1st Innings and duck in second innings

Ishan Kishan IPL 2025 century in 1st Innings and duck in second innings

ईशान किशन ने आईपीएल 2025 का आगाज शानदार तरीके से किया था. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले ही मैच में सेंचुरी लगा दी थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 106 रन की पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की थी. वहीं लखऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में उन्होंने खाता भी नहीं खेला. वह गोल्डन डक के शिकार हुए. वह आईपीएल इतिहास के दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने सेंचुरी के बाद गोल्डन डक बनाया हो. वहीं सेंचुरी के बाद अगले मैच में जीरो पर आउट होने वाले वह आईपीएल के छठे बल्लेबाज हैं.

Ishan Kishan

ईशान किशन

ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई थी. उन्होंने पहले मैच में 106 रन की पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने सेंचुरी लगाई थी. वहीं दूसरे मैच में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए.

Marcus Stoinis Scored Century Against CSK in 2024
Marcus Stoinis Scored Century Against CSK in 2024

मार्कस स्टॉयनिस

मार्कस स्टॉयनिस ने साल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बल्लेबाज ने 124 रन की पारी खेली थी. वहीं इसके चार दिन बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में स्टॉयनिस जीरो पर आउट हुए थे. उन्होंने चार गेंदों का सामना किया था. और खाता भी नहीं खोल पाए थे.

Venkatesh Iyer Century
Venkatesh Iyer Century

TRENDING NOW


वेंकटेश अय्यर

IPL 2023 में वेंकटेश अय्यर ने 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में उन्होंने 104 रन की पारी खेली थी. इसके बाद 19 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था. इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने दो गेंद खेलीं लेकिन वह खाता नहीं खोल पाए थे.

Shane Watson
Shane Watson

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन का सीन जरा उलटा-सीधा है. उन्होंने साल 2018 में पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वॉलिफायर मुकाबले में कोई रन नहीं बनाया. लेकिन फाइनल में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोबारा सामने आई तो उन्होंने शानदार शतक ठोक दिया. और अगले साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था. इस मैच में वॉटसन खाता नहीं खोल पाए थे.

Suresh Raina
Suresh Raina

सुरेश रैना

सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास के पहले बल्लेबाज थे जो शतक बनाने के बाद अगली पारी में गोल्डन डक का शिकार हुए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए साल 2013 में रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए. वहीं अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए. रैना इससे अगली पारी में सेंचुरी से चूक गए. और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह 99 रन पर नाबाद रहे.

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan

यूसुफ पठान

यूसुफ पठान ने साल 2010 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 37 गेंद पर सेंचुरी बना दी थी. बेबोर्न स्टेडियम पर उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की थी. वहीं इससे अगले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में वह पांचवीं गेंद पर जीरो पर आउट हुए.

Shardul Thakur LSG Bowler Against SRH
Shardul Thakur LSG Bowler Against SRH

क्या रहा मैच का हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार गेंदों पर आउट कर सनराइजर्स की आक्रामक बल्लेबाजी पर ब्रेक लगाने का काम किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लिए. लखनऊ ने निकोलस पूरन और मिशेल मार्श की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

trending this week