×

MI vs RCB: आरसीबी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कमबैक हुआ कंफर्म, कोच ने दी बड़ी खुशखबरी

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जसप्रीत बुमराह कमबैक के लिए तैयार हो गए हैं.

Jasprit-Bumrah

(Image credit- ipl x)

Jasprit Bumrah Comeback Confirm: मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच माहेला जयवर्धने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जयवर्धने ने बताया कि जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध हैं.

जयवर्धने ने रविवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह उपलब्ध हैं, वह आज प्रशिक्षण ले रहे हैं, और उन्हें (आरसीबी गेम के लिए) उपलब्ध होना चाहिए. वह कल रात पहुंचे, उन्होंने एनसीए (जिसे अब सीओई कहा जाता है) के साथ अपने सत्र किए, और उन्हें हमारे फिजियो को सौंप दिया गया है. वह आज (अभ्यास सत्र में) गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए सब ठीक है.”

बुमराह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद से ही मैदान से बाहर थे. चोट के कारण सीओई में पुनर्वास की आवश्यकता थी, जिसका अर्थ था कि बुमराह भारत के विजयी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी अभियान में भी बाहर रहे थे.

TRENDING NOW


जयवर्धने ने अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी अपडेट दिया, जो अपने अभ्यास सत्र के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रन की हार से चूक गए थे.

Rohit Sharma

उन्होंने कहा, “रो अच्छा लग रहा है. वह आज भी बल्लेबाजी करने जा रहा है. बल्लेबाजी करते समय उसके पैर पर दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी.”

Jasprit Bumrah

अब अगले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा दोनों के कमबैक से मुंबई इंडियंस को काफी मजबूती मिलेगी और टीम अपने अगले मुकाबले से कमबैक करते हुए नजर आ सकती है.

trending this week