×

BGT: भारत की हार लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बनाए 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है मुश्किल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 समाप्त हो गई है. भारतीय टीम को इस सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने इस पूरी सीरीज में बहुत खराब प्रदर्शन किया.

Jasprit Bumrah Ind vs aus

Jasprit Bumrah Ind vs aus

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारत 1-3 से हारा. भारत ने बस पर्थ में टेस्ट मैच जीता और उसके बाद ऐडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में उसे हार मिली. ब्रिसबेन में खेला गया मैच ड्रॉ रहा. इस पूरी सीरीज में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई. बल्लेबाज असफल रहे. और यही टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही. लेकिन इस पूरी सीरीज में भारत के लिए अगर किसी एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा तारीफ की जाए तो वह जसप्रीत बुमराह रहे.

अकेले लड़ते रहे बुमराह

बुमराह अकेले ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में परेशानियां खड़ी कीं. कई बार तो ऐसा लगा कि जैसे वह अकेले ही लड़ रहे हैं. इस पूरी सीरीज में उन्होंने 32 विकेट लिए. वह भारतीय टीम के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस सीरीज में बुमराह ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए.

भारत के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट लिए हैं. उन्होंने साल 2018 में केपटाउन में टेस्ट क्रिकेट डेब्यू किया था. उनके 205 में से 153 SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) में लिए हैं. बुमराह ने इन देशों में 145 विकेट लिए हैं. अनिल कुबंले 141 विकेटों के साथ दूसरे और ईशांत शर्मा 130 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. शमी ने 123 और जहीर खान ने 119 विकेट सेना देशों में लिए हैं. महान कपिल देव ने 117 विकेट इन देशों में हासिल किए हैं.

TRENDING NOW


SENA देशों में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय

जसप्रीत बुमराह अब SENA देशों में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चार बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. वहीं इंग्लैंड में दो और साउथ अफ्रीका में तीन बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

कपिल देव ने इन देशों में सात बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में पांच बार और दो बार इंग्लैंड में पारी में पांच विकेट लिए.

20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

भारतीय पेसर टेस्ट क्रिकेट 19.40 के औस औसत से टेस्ट क्रिकेट में 205 विकेट हासिल किए हैं. 200 के कम की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लेने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं. वेस्टइंडीज के महान पेसर मैलकम मार्शल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 20.94, जोएल गार्नर 20.97 और कर्टली ऐम्ब्रोस ने भी 20.97 के औसत से 200 विकेट हासिल किए थे.

सबसे तेजी से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय पेसर

बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने अपने 44वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल कर लिया. कपिल देव ने अपने 50वें टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया था.

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मुकाबलों में 200 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए थे. उन्होंने सिर्फ 37 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

32 साल के बुमराह ने सीरीज में कुल 32 विकेट लिए. यह विदेशी धरती पर खेली गई सीरीज में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. बुमराह ने 1977-78 में बनाए महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा. बेदी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 31 विकेट अपने नाम किए थे.

बीएस चंद्रशेखर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुल 28 विकेट लिए थे.

trending this week