×

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह से सिर्फ... पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दी जरूरी सलाह

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के अलावा भारत के अन्य तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं. शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी अन्य विकल्प हैं.

Jasprit-Bumrah

Jasprit-Bumrah

WV raman on Jasprit bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनजमेंट बड़ी चुनौती है. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने जसप्रीत बुमराह को लेकर जरूरी सलाह दी है.

Bumrah taking a wicket during a Test match
Jasprit Bumrah

इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलेंगे बुमराह

बीसीसीआई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि बुमराह इंग्लैंड में पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे. बुमराह की भूमिका और तेज गेंदबाजों को लेकर पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने बड़ा बयान दिया है.

jasprit-bumrah-test
jasprit-bumrah-test

‘बुमराह की उपलब्धता भारत के लिए की-फैक्टर है’

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने खास बातचीत का आयोजन किया था, जिसमें रमन ने आईएएनएस से कहा, अभी तक भारत ने बुमराह के इंग्लैंड में खेलने वाले टेस्ट मैचों पर फैसला नहीं किया है। बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खत्म होने के बाद चीजें ज्यादा स्पष्ट होंगी, हां, बुमराह की उपलब्धता भारत के लिए की-फैक्टर है, यह काफी हद तक तय है कि वह तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा नहीं खेलेंगे, तो यह अपेक्षाकृत आसान हो जाता है, आपको पता है कि आप उन्हें दो टेस्ट मैचों में खेलता नहीं देख पाएंगे.

Jasprit-bumrah
Jasprit-bumrah

TRENDING NOW


‘बुमराह को एक दिन में 12 ओवर ही फेंकने चाहिए’

रमन ने आगे कहा,अगर टीम मैनेजमेंट को यह विकल्प मिलता है, तो उन्हें निश्चित रूप से सीरीज शुरू होने से पहले इसका पता लगाना होगा. जहां तक ​​मैदान पर बुमराह के इस्तेमाल की बात है, मुझे लगता है कि वह उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवा सकते. शायद बुमराह से 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी न करवाई जाए, मेरे हिसाब से उन्हें एक दिन में 12 ओवर ही फेंकने चाहिए.

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के अलावा भारत के अन्य तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं

Arshdeep Singh
(Image credit- @CWcricworld X)

‘अर्शदीप सिंह को प्लेइंग-11 में चुनूंगा’

रमन ने लीड्स में सीरीज के पहले मैच में भारत की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को पूरा करने के लिए सिराज, प्रसिद्ध और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को चुना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल में से कोई एक इस तस्वीर में आ सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, मैं अर्शदीप को चुनूंगा, मुझे लगता है कि सिराज निश्चित रूप से नंबर तीन पर होंगे, अगर बुमराह नहीं होते, तो मैं प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल करूंगा, बुमराह भी होते हैं, तो मैं चार सीमर रखने का विचार करूंगा, खासकर लीड्स में, क्योंकि वहां बहुत ज्यादा स्विंग और सीम होगी.

Bumrah and Siraj
Bumrah and Siraj

‘चार तेज गेंदबाजों को उतारना पसंद करूंगा’

डब्ल्यूवी रमन ने कहा, हेडिंग्ले हमेशा से ही ऐसा मैदान रहा है, जहां गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में मैं वहां चार तेज गेंदबाजों को उतारना पसंद करूंगा, आपको बुमराह को आराम देने की कोशिश करनी है और उसके बाद आपको चार तेज गेंदबाजों की जरूरत है, तो निश्चित रूप से शार्दुल को टीम में शामिल करना होगा, बुमराह के बाद मेरी पसंद अर्शदीप, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे.

trending this week