×

जो रूट की भारत के खिलाफ सीरीज से वनडे में वापसी, जानिए कैसा है ODI रिकॉर्ड ?

जो रूट की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी हो रही है. जो रूट आखिरी बार 2023 में वनडे मैच खेलते नजर आए थे.

Joe root england

(Image credit- X)

Joe root ODI Records: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी हो रही है. जो रूट आखिरी बार 2023 में वनडे मैच खेलते नजर आए थे. जो रूट का वनडे क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है.

Joe root
(Image credit- X)

पारी और रन

जो रूट ने 171 मैच की 160 इनिंग में 23 बार नॉट-आउट रहते हुए 6522 रन बनाए हैं. जो रूट का वनडे में सर्वोच्च स्कोर 133 रन है.

Joe root records
(Image credit- X)

औसत और स्ट्राइक रेट

जो रूट का औसत 47.60 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 86.77 का है.

Joe root records
(Image credit- X)

TRENDING NOW


शतक और अर्धशतक

शतक और अर्धशतक की बात करें तो जो रूट ने वनडे में 16 शतक लगाए हैं, जबकि उनके बल्ले से 39 अर्धशतक आया है.

Joe root in odi
(Image credit- X)

चौके और छक्के

जो रूट ने वनडे में कुल 520 चौके लगाए हैं, वहीं उनके बल्ले से 49 छक्के से निकले हैं.

Joe root Bowling
(Image credit- X)

बॉलिंग में भी दिखाया कमाल

जो रूट ने ना सिर्फ बल्लेबाजी में कमाल किया है, बल्कि गेंदबाजी करते हुए भी 27 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने वनडे में 273 ओवर की गेंदबाजी की है. 52 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

trending this week