×

ENG vs IND: कब तक खेलेंगे करुण नायर? केएल राहुल ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने करुण नायर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. केएल राहुल ने बताया है कि करुण कब तक भारत के लिए खेलेंगे.

KL Rahul and Karun Nair

KL Rahul and Karun Nair

KL Rahul on Karun Nair: सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में करुण नायर की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से काफी उत्साहित हैं और उनको उम्मीद है कि वह अपने इस करीबी दोस्त के साथ लंबे समय तक देश की तरफ से खेलेंगे.

Karun Nair injury update

बचपन से एक साथ खेले हैं करुण और राहुल

नायर और राहुल, दोनों 33 साल के हैं और बचपन से ही एक साथ आयु वर्ग की क्रिकेट खेलते आए हैं और दोनों करीबी दोस्त हैं. राहुल जहां भारतीय टीम का अभिन्न अंग रहे हैं वही नायर को टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बावजूद आठ साल तक टीम से बाहर रखा गया.

Karun Nair

करुण के साथ लंबे समय तक खेलना चाहते हैं राहुल

राहुल ने आईपीएल की अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की मीडिया टीम से कहा, ‘‘हमने 11 साल की उम्र में एक साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया था और तब से हम इस सफर पर हैं. हम दोनों के जीवन में उतार-चढ़ाव आए. उसे मौका मिला, उसने तिहरा शतक बनाया और इसके बाद कई कारणों से उसे मुश्किल समय का सामना करना पड़ा.’’

TRENDING NOW


पिछले कुछ समय से करुण ने किया शानदार प्रदर्शन

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में नायर के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘लेकिन उसने पिछले दो-तीन वर्षों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उल्लेखनीय है. उसने काफी मुश्किलों का सामना किया और भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहा. मुझे उम्मीद है कि हम दोनों लंबे समय तक भारतीय टीम की तरफ से खेलेंगे’’

Rohit sharma Virat Kohli

रोहित-कोहली की कमी खलेगी

राहुल ने फिर से कहा कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी खलेगी. इन दोनों ने पिछले महीने टेस्ट से संन्यास ले लिया था.

Virat Kohli rohit sharma

विराट-रोहित टीम का रहे हैं स्तंभ

उन्होंने कहा, ‘‘विराट और रोहित पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट के स्तंभ रहे हैं और उनका न होना बहुत बड़ी कमी होगी. अपने अब तक के पूरे करियर में मैं कभी ऐसी भारतीय टीम में नहीं खेला, जिसमें विराट या रोहित न हों.’’

trending this week