×

न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में पांच वनडे शतक, टॉप-5 में शामिल हुए रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया. रचिन रविंद्र ने सभी शतक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में लगाए हैं.

Rachin Ravindra Century

Least innings to 5 ODI hundreds: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा. यह उनके वनडे करियर का पांचवां शतक है. न्यूजीलैंड के लिए वह सबसे कम पारी में पांच वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम पारियों में 5 वनडे शतक जड़ने वाले बैटर्स

Devon conway
(Image credit- Blackcaps X)

01. डेवॉन कोनवे

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कोनवे का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. डेवॉन कोनवे ने पांच वनडे शतक सिर्फ 22 इनिंग में पूरे किए थे. डेवॉन कोनवे ने न्यूजीलैंड के लिए 36 वनडे मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 44.72 की औसत से 1431 रन बनाए हैं. डेवॉन कोनवे के नाम पांच शतक और चार अर्धशतक है.

Rachin Ravindra
(Image credit- Blackcaps X)

02. रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रचिन रविंद्र ने 28 इनिंग में वनडे में पांच शतक जड़ दिए हैं. रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.30 की औसत से 1196 रन बनाए हैं. उन्होंने पांच शतक के अलावा चार अर्धशतक भी जड़ा है.

daryl-mitchell
daryl-mitchell

TRENDING NOW


03. डेरेल मिचेल

न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज डेरेल मिचेल का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डेरेल मिचेल ने 30 इनिंग में पांच वनडे शतक पूरे किए थे.डेरेल मिचेल ने न्यूजीलैंड के लिए 48 वनडे मैच खेले हैं. 48 वनडे मैच में उन्होंने 48.45 की औसत से 1841 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक और सात अर्धशतक है.

Kane williamson century
(Image credit- Blackcap X)

04. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. केन विलियमसन ने 56 इनिंग में पांच वनडे शतक लगाने का कारनामा किया था. केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 172 वनडे मैच खेले हैं. 172 वनडे मैच में केन विलियमसन के पास 8839 रन है, जिसमें 15 शतक और 47 अर्धशतक है. केन विलियमसन ने 49.15 की औसत से यह रन बनाए हैं.

Nathan-Astle
(Image credit- X)

05. नाथन एस्टल

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. नाथन एस्टल ने 64 इनिंग में पांच वनडे शतक पूरे किए थे. नाथन एस्टल ने न्यूजीलैंड के लिए 223 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34.93 की औसत से 7090 रन बनाए. उनके नाम कुल 16 शतक और 41 अर्धशतक है.

trending this week