×

'मिस'हिटमैन बने रोहित शर्मा, साल में सबसे खराब औसत वाले कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल

Rohit Sharma Batting Average: रोहित शर्मा के लिए यह सीजन अभी तक बहुत खराब रहा है. रोहित ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ 11.83 के औसत से रन बनाए हैं. एक खिलाड़ी जिसने कप्तान के तौर पर एक सीजन में कम से कम 10 पारियां खेली हों उसके लिए यह ऑल टाइम सबसे खराब औसत में आता है.

Rohit Sharma test average in year 2024-25 in very low

Rohit Sharma test average in year 2024-25 in very low

रोहित शर्मा के लिए यह साल बतौर बल्लेबाज बहुत ही खराब रहा है. रोहित टॉप ऑर्डर में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. और ऑस्ट्रेलिया के ऐडिलेड टेस्ट में वह नंबर छह पर उतरे लेकिन यहां भी उनका बल्ला शांत ही रहा. दूसरी पारी में खास तौर पर जब रोहित से अच्छे स्कोर की उम्मीद और जरूरत थी तब भारतीय कप्तान कुछ नहीं कर पाए. भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 128 रन है. और वह ऑस्ट्रेलिया से 25 रन पीछे है. रोहित का यह साल इतना खराब रहा है कि वह बतौर कप्तान वह एक साल में सबसे खराब औसत से रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. यहां हम ऐसे कप्तानों की बात कर रहे हैं जिन्होंने कब से कम 10 पारियां बतौर कप्तान खेली हों.

जैफ क्रो

न्यूजीलैंड के जेफ क्रो ने साल 1987-88 में बतौर कप्तान 10 पारियों में सिर्फ 118 रन बनाए थे. उनका बल्लेबीज औसत 11.80 का रहा था. image credit-x

रोहित शर्मा

रोहित ने इस सीजन यानी 2024-25 में बतौर कप्तान 12 पारियों में 142 रन ही बनाए हैं. और वह औसत के मामले में जैफ क्रो से बहुत ज्यादा आगे नहीं हैं. उनका बैटिंग औसत सिर्फ 11.83 का है.

TRENDING NOW


मोमिनुल हक

बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक के लिए कैलेंडर ईयर 2021-22 बहुत ही खराब रहा. हक ने उस साल 11 पारियों में 152 रन बनाए. इसमें उनका बैटिंग औसत 13.81 का रहा.

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के लिए भी साल 2000/01 बहुत ही खराब रहा था. जयसूर्या ने उस साल 11 पारियों में 157 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी औसत 14.27 का रहा था.

शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के बड़े बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के लिए साल 2005-06 बतौर कप्तान बहुत खराब रहा था. उस साल उन्होंने 14.63 के औसत से 161 रन बनाए थे.

trending this week