×

IPL 2024 : लखनऊ और कोलकाता के मैच में ये 5 खिलाड़ी तय करेगें मैच का रुख, कौन सी टीम मार सकती है बाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2024 का 54वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आनी वाली हैं.

kkr vs lsg

IMAGE CREDIT ( IPLT20.COM / BCCI )

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल सीजन 2024 का 54वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आनी वाली हैं. पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था तब केकेआर की टीम ने अपने घर पर जीत हाासिल की थी.

अब लखनऊ के पास अपना हिसाब बराबर करने का शानदार मौका है. लखनऊ और केकेआर दोनों ही इस सीजन काफी अच्छे लय में नजर आ रही हैं. अकंतालिका में केकेआर की टीम जहां दूसरे नंबर पर है तो वही लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई हैं. आज के मैच में कौन से पांच खिलाड़ी मैच का रुख पलट सकते हैं.

1. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है. इस सीजन राहुल के बल्ले से काफी बड़े – बड़े रन देखने को मिल रहे है. इस साल राहुल ने 10 मैचों 406 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप के रेस में 5वें नंबर पर बने हुए हैं. राहुल ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में अच्छी पारी खेली थी लेकिन वो अर्धशतक लगाने से चुक गए थे. आज के मैच में राहुल के बल्ले से शानदार पारी देखने को मिल सकती हैं.

2. सुनील नारायण

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण इस साल गेंद और अपने बल्ले दोनों से काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं. इस सीजन उन्होंने 10 मैचों 380 रन बनाए है और 13 विकेट भी अपने नाम किए हैं. नारायण जहां ऑरेंज कैप के रेस में 10वें नंबर पर है तो वही पर्पल कैप के लिस्ट में वो 5वें नंबर पर मौजूद हैं. आज लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में वो एक बार फिर से गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं.

TRENDING NOW


3. फिल साल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट इस सीजन अपने बल्ले से खूब रन बना रहे हैं. साल्ट अपने साथी खिलाड़ी नारायण के साथ मिलकर अपनी टीम को तोबड़तोड़ शुरुआत दिला रहे है. साल्ट के बल्ले से इस साल 10 मैचों 397 रन निकाले है और वो केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. आखिरी बार जब को लखनऊ की टीम के खिलाफ खेले थे तो उनके बल्ले से 86 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी.

4. निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला इस सीजन खूब बोल रहा हैं. पूरन टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते है और टीम के लिए शानदार पारी खेलकर एक अच्छी स्थिति में ले आते हैं. पूरन के बल्ले से इस सीजन 10 मैचों में 61 के शानदार औसत से 305 रन बनाए है. केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में पूरन के बल्ले से शानदार 46 रनों की पारी देखने को मिली थी.

5. आंद्रे रसेल

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल इस सीजन टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है. रसेल बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दे रहे है. रसेल केकेआर के लिए अंत के ओवरों में गेंदबाजी करके और विपक्षी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी का विकेट लेकर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दे रहे है. रसेल ने इस सीजन 10 में 186 रनों के साथ ही 11 विकेट भी अपने नाम किए है.

trending this week