×

IPL 2025: MI vs CSK का मुकाबला यूं हीं नहीं होता खास, ये रिकॉर्ड्स जान आप भी हो जाएंगे हैरान

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच की जंग हमेशा से सबसे रोमांचक रही है. यहां जानिए दोनों टीमों के खास रिकॉर्ड के बारे में.

MI vs CSK Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. लीग का शेड्यूल आज बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. शेड्यूल आने के बाद से फैंस अभी से एक मुकाबले का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं वह है चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस. हम आपको आज आईपीएल की दो दिग्गज टीमों के खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 37 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. इससे ज्यादा कोई भी दो टीमें आपस में मुकाबला नहीं खेली हैं.

वहीं अपने आईपीएल सीजन के शुरुआत में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. यह भी किसी टीम का एक दूसरे के खिलाफ सीजन की शुरुआत में खेला गया सबसे ज्यादा मुकाबले हैं. आईपीएल 2025 में भी दोनों टीम सीजन की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

TRENDING NOW


आईपीएल के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स कई बार पहुंची है. दोनों टीम आईपीएल प्लेऑफ में अब तक 9 बार आमने सामने हुई हैं. इससे ज्यादा कोई भी दो टीम प्लेऑफ में आपस में नहीं भिड़ी हैं.

फाइनल में भी टक्कर की बात करें तो इन दोनों टीम इस मामले में भी सबसे आगे हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 4 आईपीएल फाइनल हुए हैं. इससे ज्यादा कोई भी दो टीम फाइनल में एक दूसरे से नहीं भिड़ी हैं.

खिताब जीतने में भी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के आस-पास कोई भी टीम नहीं है. मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने आईपीएल इतिहास में 5-5 बार खिताब जीता है. ऐसे में दोनों में कौन सी टीम ज्यादा सफल है इसका आकलन करना काफी मुश्किल है.

trending this week