×

MI vs LSG: ऋषभ पंत से लेकर रोहित शर्मा तक, ये 5 खिलाड़ी रहेंगे अहम

लखनऊ सुपर जायंटस और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है. और लय हासिल करने के लिए दोनों ही इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी. इस मुकाबले में कौन से पांच खिलाड़ी हो सकते हैं अहम.

Rishabh Pant

Rishabh Pant

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आज आईपीएल में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है. लखनऊ के इकाना में होने वाले इस मैच में जीतकर दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ना चाहेंगी. इस मैच में कौन से पांच खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम किरदार. डालते हैं एक नजर.

Ravi Bishnoi
Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई

लखनऊ की पिच स्पिनर्स को मदद कर सकती है और ऐसे में इस लेग ब्रेक गेंदबाज की भूमिका अहम हो जाती है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी इस मैच में बिश्नोई और अपने स्पिनर्स पर काफी निर्भर होगी. टीम को अपने पिछले घरेलू मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार वह दर्शकों को खुश होने का मौका देना चाहेगी. बिश्नोई पर टीम काफी निर्भर करती है. साल 2022 से वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस दौरान 42 विकेट लिए हैं. हालांकि इस सीजन की शुरुआत उनकी अच्छी नहीं रही है. उन्होंने 11 ओवर गेंदबाजी की है और तीन विकेट लिए हैं. इतना ही नहीं वह रनों की गति पर भी लगाम नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने 12.54 के इकॉनमी से गेंदबाजी की है जो काफी महंगा है. इस पिच पर हालांकि वह अपने हुनर का इस्तेमाल कर लय हासिल करना चाहेंगे. और टीम भी चाहेगी कि उनका यह रीटेन किया गया प्लेयर अपना दम दिखाए.

Vignesh Puthur
Vignesh Puthur

विश्नेश पुथुर

बाएं हाथ का यह स्पिनर मुंबई के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पुथुर ने काफी प्रभावित किया था. उन्होंने 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे. मुंबई की टीम हालांकि मैच नहीं जीत पाई थी लेकिन पुथुर की गेंदबाजी की तारीफ सभी ने की थी. यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी भी केरल से आने वाले इस स्पिनर के कंधे पर हाथ रखते हुए नजर आए थे. इस खिलाड़ी ने मुंबई की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. और लखनऊ की पिच, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह स्पिनर्स के लिए मददगार होगी, पुथुर का हुनर बहुत उपयोगी साबित हो सकता है.

Rishabh Pant and Sanjiv Goenka
Rishabh Pant and Sanjiv Goenka

TRENDING NOW


ऋषभ पंत

27 करोड़ रुपये और 17 रन. यह ऋषभ पंत का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अभी तक का प्रदर्शन है. इस सीजन में उन्होंने अभी तक 0, 15 और 2 ही रन बनाए थे. लखनऊ को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका की ऋषभ पंत के साथ बातचीत की तस्वीरें वायरल हो रही थीं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने यही अंदाजा लगाया कि गोयनका पंत को फटकार लगा रहे हैं. पंत की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों पर सवाल उठ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने जिस तरह से बदलाव किए थे उससे भी कुछ लोगों ने नजरें तरेरी थीं.

Rohit sharma
(Image credit- X)

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हिटमैन का बल्ला पूरी तरह शांत है. रोहित अभी तक 21 रन ही बनाए हैं. मुंबई इंडियंस, जिसका इस सीजन में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, के लिए जरूरी है कि रोहित टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दें. मुंबई की टीम इस मैदान पर 2022 के बाद से नहीं जीती है. और उसे अगर यह रिकॉर्ड बदलना है तो रोहित का रन बनाना बहुत जरूरी हो जाता हैं.

Ashwani Kumar
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार

मुंबई के बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पहले ही मैच में चार विकेट लिए थे. और आईपीएल के इतिहास में अपने पहले ही मैच में चार विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई को जो जीत मिली थी, उसमें अश्वनी ने बड़ी भूमिका निभाई थी. लेकिन वह पहला मैच था और अब उनके खेल पर निगाह रखी जाएगी. और उनके प्रदर्शन को परखा जाएगा. अश्वनी पहले मैच की कामयाबी को अगर दोहरा पाते हैं तो मुंबई के लिए बहुत अच्छा होगा.

trending this week