×

टेस्ट में सबसे कम बॉल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले बॉलर्स, मिचेल स्टॉर्क ने सबको पीछे छोड़ा

मिचेल स्टॉर्क ने 7.3 ओवर के स्पेल में चार मेडन के साथ नौ रन देकर छह विकेट चटकाए.

Mitchell Starc

Mitchell Starc

fastest to pick fifer in Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में 176 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 27 रन के स्कोर पर समेट दिया. मिचेल स्टॉर्क ने इस मैच में सिर्फ नौ रन देकर छह विकेट लिए. उन्होंने सबसे तेज फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. टेस्ट में सबसे कम बॉल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले बॉलर्स…

Mitchell Starc
Mitchell Starc

01. मिचेल स्टॉर्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क टेस्ट में सबसे कम बॉल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने हैं. उन्होंने साल 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में सिर्फ 15 बॉल में फाइव विकेट हॉल हासिल किए.

Ernie Toshack
Ernie Toshack

02. एर्नी टोशैक

ऑस्ट्रेलिया के एर्नी टोशैक का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. एर्नी टोशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ 19 बॉल में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.

Stuart-Broad
Stuart-Broad

TRENDING NOW


03. स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 19 बॉल में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.

Scott Boland record
Scott Boland record

04. स्कॉट बोलैंड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. स्कॉट बोलैंड ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 19 बॉल में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

Shane watson
Shane watson

05. शेन वॉटसन

शेन वॉटसन का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. शेन वाटसन ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 21 बॉल में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

trending this week