×

India vs Pakistan: पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, गली क्रिकेट की तरह की गेंदबाजी

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच में पहले ही ओवर में 11 गेंद फेंकी. यह भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर था.

Mohammed Shami Record of longest over in odi by India bowler

Mohammed Shami Record of longest over in odi by India bowler

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की ओर से पहला ओवर में मोहम्मद शमी ने फेंका. शमी ने इस ओवर में कुल पांच वाइड गेंद फेंकीं. और कुल 11 गेंद का ओवर फेंका. और इसके साथ उनका नाम एक अनचाही लिस्ट में दर्ज हो गया. वह भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की सूची में आ गए. वह वनडे इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए. इससे पहले जहीर खान और बालाजी ने 4-4 वाइड गेंद फेंकी थीं

एक नजर डालते हैं वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर.

जहीर खान

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 1 नवंबर 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 11 गेंदों का ओवर फेंका था. इस ओवर में जहीर ने कुल 12 रन दिए थे.

मोहम्मद शमी

शमी ने 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में मैच का पहले ही ओवर में 11 गेंदों का ओवर फेंका. इस ओवर में उन्होंने पांच वाइड फेंकी और 6 रन दिए.

TRENDING NOW


इरफान पठान

भारत के पूर्व बाएं हाथ के पेसर इरफान पठान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 मई 2006 को 11 गेंद का ओवर फेंका था. यह भी पारी का पहला ही ओवर था. इस ओवर में पठान ने कुल 14 रन दिए थे.

लक्ष्मीपति बालाजी

भारत के पूर्व पेसर लक्ष्मीपति बालाजी ने श्रीलंका के खिलाफ 10 गेंद का ओवर फेंका था. यह मैच का 10वां ओवर था. इस ओवर में उन्होंने चार अतिरिक्त गेंद फेंकी. इस ओवर में बालाजी ने 12 रन दिए थे. यह मैच 18 जुलाई 2004 को खेला गया था.

पीयूष चावला

भारत के इस पूर्व लेग स्पिनर ने आयरलैंड के खिलाफ 6 मार्च 2011 को खेले गए मैच में 10 गेंद का ओवर फेंका था. यह पारी का 24वां ओवर था. इस ओवर में चावला ने 10 रन दिए थे.

trending this week