×

राहुल से विराट, टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय

KL RAHUL ने लगाई सेंचुरी केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सेंचुरी लगाई. उनकी सेंचुरी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया. हालांकि साईं सदुर्शन की सेंचुरी और शुभमन गिल के 93 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट...

KL-Rahul

KL RAHUL ने लगाई सेंचुरी

केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सेंचुरी लगाई. उनकी सेंचुरी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट पर 199 रन का स्कोर बनाया. हालांकि साईं सदुर्शन की सेंचुरी और शुभमन गिल के 93 रन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बिना कोई विकेट खोए 205 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

गुजरात टाइटंस ने हासिल की जीत

इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली. इसके साथ ही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अंतिम चार में पहुंच गए. दिल्ली की टीम भले ही रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम पर हार गई हो लेकिन केएल राहुल ने एक खास लिस्ट में जगह बना ली है.

TRENDING NOW


कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीयों में शामिल हो गए. राहुल के करियर का यह सातवां टी20 शतक था. एक नजर डालते हैं टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर

केएल राहुल

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना पांचवां शतक लगाया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में कुल सात सेंचुरी लगाई हैं. इसमें से दो सेंचुरी उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगाई हैं.

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का हालिया फॉर्म भले ही बहुत अच्छा न हो लेकिन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस ओपनर ने कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम किए है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक सात सेंचुरी लगाई हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में दो सेंचुरी लगा चुके हैं वहीं आईपीएल में उन्होंने एक शतक लगाया है. शर्मा ने चार सेंचुरी पंजाब के लिए घरेलू मैचों में लगाई हैं.

Rohit sharma Six
(Image credit- X)

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं. भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे रोहित ने टी20 क्रिकेट में कई धमाल किए हैं. भारत के लिए इस फॉर्मेट में रोहित ने पांच सेंचुरी लगाई हैं. वहीं IPL में उन्होंने दो सेंचुरी लगाई हैं. वहीं एक सेंचुरी उन्होंने मुंबई के लिए लगाई है.

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में 8 सेंचुरी लगाई हैं. वहीं एक सेंचुरी उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगाई है.

trending this week