×

RR vs MI: उथप्पा, स्मिथ सबसे आगे निकले सूर्यकुमार यादव, इस मामले में बने नंबर 1

सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए उथप्पा, स्टीव स्मिथ सबको पीछे छोड़ते हुए इस मामले में सबसे आगे निकल गए हैं.

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

Surya Kumar Yadav on Number 1: आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर आग उगल रहा है. सूर्या ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए उथप्पा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पछाड़कर खास लिस्ट में नंबर वन बन गए हैं. दरअसल, सूर्या आईपीएल इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 25+ का स्कोर बनाने वाले बैटर बन गए हैं.

Surya Kumar yadav

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्या की यह आईपीएल की लगातार 11वीं पारी थी जिसमें उन्होंने 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. सूर्या से ज्यादा बार यह कमाल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

2. रॉबिन उथप्पा

सूर्यकुमार यादव ने रॉबिन उथप्पा को इस मामले में पीछे छोड़ा है. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2014 में लगातार 10 पारियों में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बल्लेबाजी के दौरान बनाया था.

Steve Smith

TRENDING NOW


3. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ बी आईपीएल में यह कमाल कर चुके हैं. आईपीएल 2016-17 में स्मिथ ने 9 मैच में लगातार 25+ का स्कोर टीम के लिए बनाया था.

Sai Sudharsan

4. साई सुदर्शन

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023-24 बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. सूदर्शन ने 9 मैच में लगातार बल्लेबाजी में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था.

5. विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल 2024-25 में यह शानदार कारनामा किया है. विराट कोहली ने लगातार 9 मैच में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बल्लेबाजी के दौरान बनाए थे.

trending this week