×

Champions Trophy 2025: हारिस राऊफ की हुई इतनी धुनाई, अनचाही लिस्ट में दर्ज हो गया नाम

हारिस राऊफ ने 83 रन दे दिए. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे महंगी गेंदबाजी में शामिल हो गया. राउफ ने दो विकेट भी लिए. लेकिन पाकिस्तान को इस मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Most Expensive bowling figures in champion trophy history

Most Expensive bowling figures in champion trophy history

Champions Trophy 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर 320 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान की पूरी टीम 260 पर सिमट गए. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पेसर हारिस राऊफ के खेलने पर सवाल था. लेकिन मैच से पहले वह फिट हो गए और टीम का हिस्सा बने. पर उनकी वापसी उतनी यादगार नहीं रही. वह एक अनचाही लिस्ट का हिस्सा बन गए. हारिस राउफ चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए.

वहाब रियाज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज के नाम अब भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगा स्पैल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर है. भारत के खिलाफ 2017 में बर्मिंगम में खेले गए मैच में बाएं हाथ के इस पेसर ने 8.4 ओवरों में ही बिना कोई विकेट लिए 87 रन दे दिए थे.

तिनाशे पयनन्गारा

जिम्बाब्वे के इस मीडियम पेसर ने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत महंगा स्पैल फेंका था. उन्होंने 10 ओवरों में 86 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था. बर्मिंगम में खेले गए मैच में एक ही विकेट हासिल किया था.

TRENDING NOW


लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 85 रन दिए थे और एक विकेट हासिल किया था. साल 2009 में साउथ अफ्रीका में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने यह गेंदबाजी की थी.

लोनवाडो त्सोतसोबे

साउथ अफ्रीका के इस बाएं हाथ के पेसर का नाम भी इस लिस्ट में है. भारत के खिलाफ साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 83 रन देकर दो विकेट लिए थे. इंग्लैंड में खेली गई इस चैंपियंस ट्रॉफी में कार्डिफ में खेले गए इस मैच में वह बहुत महंगे साबित हुए थे.

हारिस राऊफ

पाकिस्तान के हारिस राऊफ बुधवार, 19 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खूब महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में 83 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उन्होंने कराची में खेले गए मैच में खूब रन लुटाए.

शेन बॉन्ड

न्यूजीलैंड के इस पेसर 10 ओवरों में 2 विकेट लेकर 83 रन दिए थे. साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हुए मैच में इस तेज रफ्तार गेंदबाज की खूब धुनाई हुई थी.

Jake Ball england Pacer
Jake Ball england Pacer

जैक बॉल

इंग्लैंड बॉल के इस पेसर ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में अपने 10 ओवरों में 82 रन दे दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने सिर्फ एक विकेट हासिल किया था. इंग्लैंड के द ओवल में हुए इस मैच में बॉल की बॉलिंग की खूब धुनाई हुई.

trending this week