×

IND VS AUS टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स, सचिन से आगे निकले स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में 140 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 34वां शतक है, वहीं भारत के खिलाफ यह उनका 11वां शतक है.

Steve smith records

(Image credit- X)

Most hundreds in India vs Australia in Tests: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स…

Steve smith 34th century
(Image credit-X)

01. स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. स्टीव स्मिथ ने 23 मैच की 43 इनिंग में कुल 11 शतक लगाए हैं. स्टीव स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ 2306 रन है. (Image credit- X)

Sachin-tendulkar
(Image credit- ICC X)

02. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. सचिन ने 39 मैच की 74 इनिंग में 11 शतक जड़े हैं. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए हैं. (Image credit- ICC X)

Kohli scoring a Test century
(Image Credit – X)

TRENDING NOW


03. विराट कोहली

विराट कोहली लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. कोहली ने 29 मैच की 50 इनिंग में नौ शतक लगाए हैं. कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2203 रन है. (Image credit- X)

Sunil-Gavaskar
(Image credit-X)

04. सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. गावस्कर ने 20 मैच की 31 इनिंग में 08 शतक लगाए हैं. गावस्कर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1550 रन है. (Image credit- X)

Ricky-Ponting
(Image credit- X)

05. रिकी पोंटिंग

की पोटिंग का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. पोंटिंग ने 29 मैच की 51 इनिंग में आठ शतक लगाए हैं. रिकी पोंटिंग के नाम भारत के खिलाफ 2555 रन है. (Image credit- ICC X)

trending this week