×

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर

इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पिनर का जलवा हमेशा से रहा है. खासतौर पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर काफी कामयाब हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 बाएं हाथ के स्पिनर के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Shakib Al Hasan

PIC - X

इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पिनर का जलवा हमेशा से रहा है. खासतौर पर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर काफी कामयाब हुए हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 बाएं हाथ के स्पिनर के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

1. शाकिब अल हसन

पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी में शाकिब अल हसन ने 3 विकेट झटके. यह विकेट लेते ही शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर बन गए. शाकिब ने डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ा है. शाकिब ने 444 मैच में 707 विकेट झटके हैं.

2. डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने अपने करियर में 442 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान विटोरी ने अपने कमाल की गेंदबाजी के दमपर 705 विकेट अपने नाम किए थे.

TRENDING NOW


3. रविंद्र जडेजा

लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने अब तक अपने करियर में 343 मैच में 568 विकेट अपने नाम किए थे.

4. रंगना हेराथ

चौथे नंबर पर श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ का नाम है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपने करियर में 181 मैच खेलते हुए 525 विकेट अपने नाम किए थे.

5. सनथ जयसूर्या

पांचवें नंबर पर श्रीलंका दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम है. जयसूर्या ने अपने करियर में 586 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने 440 विकेट अपने नाम किए थे.

trending this week