×

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बांए हाथ के स्पिनर, जडेजा ने किया कमाल

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांए हाथ के स्पिनरों की लिस्ट...

Most International Wickets in ODIs: इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पिनरों का शुरू से दबदबा रहा है. खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिनर बल्लेबाजों को काफी तंग करते हुए नजर आते हैं. भारत के बांए हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने आज बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए उन स्पिनरों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर आता है. शाकिब ने 447 मैच के अपने इंटरनेशनल करियर में 712 विकेट अपने नाम किए हैं.

2. डेनियर विटोरी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे डेनियल विटोरी लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. विटोरी ने 442 मैच के इंटरनेशनल करियर में 705 विकेट अपने नाम किए थे.

Ravindra Jadeja

TRENDING NOW


3. रविंद्र जडेजा (भारत)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस खास लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे बांए हाथ के स्पिनर हैं. जडेजा ने 352 इंटरनेशनल मैच अब तक खेले हैं जिसमें उन्होंने 600 विकेट अपने नाम किए हैं. जडेजा का 600वां शिकार आदिल रशीद बने.

Herath taking a Test wicket

4. रंगना हेराथ (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं. रंगना हेराथ ने 181 मैच अपने करियर में 525 विकेट अपने नाम किए हैं.

Sanath Jayasuriya

5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने अपने करियर में 586 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे. इनमें जयसूर्या ने 440 बल्लेबाजों का शिकार किया था.

trending this week