×

जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज

वनडे इंटरनेशनल के ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने जीते हुए मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई हैं. इस लिस्ट में कोहली चोटी पर हैं तो रोहित ने एक स्थान ऊपर जगह बनाई है.

Most ODI Centuries in Winning Cause

Most ODI Centuries in Winning Cause

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए मैच में सेंचुरी लगाकर भारतीय फैंस को खुशी दी. रोहित के फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे थे. लेकिन भारतीय कप्तान ने 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों को शांत किया. रोहित के बल्ले से निकली यह 32वीं वनडे सेंचुरी थी. इसके साथ ही रोहित ने एक बड़ा उपलब्धि हासिल की है. इस सेंचुरी के साथ ही रोहित ने जीते हुए मैचों में सेंचुरी लगाने के मामले में हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है. देखते हैं जीते हुए मैचों में सेंचुरी लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज.

विराट कोहली

विराट कोहली ने कुल 296 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. कोहली ने वनडे क्रिकेट में कुल 50 शतक लगाए हैं. और इसमें भारत ने 42 जीते हैं. यानी उनके बल्ले से निकली सेंचुरी कई मायनों में भारत के लिए जीत की गारंटी है. कोहली ने भारत के लिए जीते 181 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 100 पारियों में 10054 रन भी बनाए हैं.

Sachin Tendulkar ODI Centuries
Sachin Tendulkar ODI Centuries

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 463 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 49 सेंचुरी लगाईं. सचिन ने 234 मैचों की 231 पारियों में 33 ऐसी सेंचुरी लगाईं जिनमें भारत को जीत मिली. सचिन ने इस दौरान 11157 रन भी बनाए.

Ricky Ponting ODI Centuries
Ricky Ponting ODI Centuries

TRENDING NOW


रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 262 जीते हुए मैचों की 254 पारियों में कुल 25 ऐसी सेंचुरी लगाईं जिनमें उनकी टीम को जीत मिली. अपने करियर में उन्होंने कुल 30 वनडे शतक लगाए.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में 119 रन की पारी खेली. यह रोहित के वनडे करियर का 32वां शतक था. रोहित शर्मा के 25 शतकों में भारत ने जीत हासिल की है. रोहित जिन मैचों में खेले हैं उनमें से भारत ने 166 में जीत हासिल की है.

Hashim Amla Century in ODI Most of SA in Winning Cause
Hashim Amla Century in ODI Most of SA in Winning Cause

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने कुल 181 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 27 शतक लगाए. इसमें से साउथ अफ्रीका ने 108 मैच जीते और इन मैचों में अमला ने 24 शतक लगाए.

सनथ जयसूर्या

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए खौफ था. इस ओपनर ने क्रिकेट में बैटिंग की परिभाषा ही बदल दी. धुआंधार बल्लेबाजी और पावरप्ले का पूरा इस्तेमाल करने को जयसूर्या ने नए मुकाम तक पहुंचाया. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में कुल 28 सेंचुरी लगाईं. इसमें से 24 शतकों में श्रीलंका को जीत मिली.

Ab De Villiers ODI Century
Ab De Villiers ODI Century

एबी डि विलियर्स

एबीडी के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की एबीसी यानी पूरी पढ़ाई बदलकर रख दी. अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुल 25 सेंचुरी लगाईं इसमें से 21 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली. जीते हुए मैचों में एबी डि विलियर्स का बल्लेबाजी औसत 66.01 का रहा है.

trending this week