×

ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स, रोहित शर्मा ने गेल को पछाड़ा

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट रोहित शर्मा काफी आगे निकल गए हैं....

rohit-sharma sixes

rohit-sharma sixes

Most ODI Sixes: वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चलता है. पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म रहे हिटमैन अब अपने फॉर्म में वापस लौट चुके हैं. फॉर्म में लौटते ही रोहित ने वेस्टइंडीज के पूर्व तूफानी बल्लेबाज क्रिस गको पीछे छोड़ दिया है.

1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)

वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का नंबर पहले स्थान पर आता है. अफरीदी ने 398 मैच के अपने करियर में 351 छक्के लगाए थे.

2. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने 268वें वनडे मैच में क्रिस गेल को पछाड़ते हुए वनडे में 333 छक्के पूरे कर लिए हैं. रोहित जिस तेजी से छक्के की बारिश कर रहे हैं वह बहुत जल्द शाहिद अफरीदी को पछाड़कर नंबर 1 पर काबिज हो सकते हैं.

TRENDING NOW


3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अब वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. गेल ने 301 वनडे मैच के करियर में 331 छक्के लगाए थे.

Sanath Jaysuriya

4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या लिस्ट में चौथे स्थान पर है. जयसूर्या ने 445 वनडे मैच के अपने करियर में 270 छक्के लगाए थे.

MS Dhoni

5. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज हैं. धोनी ने 350 वनडे मैच में 229 छक्के मैदान पर जड़े थे.

trending this week