×

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बना अनोखा रिकॉर्ड, ICC ODI टूर्नामेंट में कभी नहीं हुआ था ऐसा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के स्पिनर ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कभी नहीं बना था.

Record in Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है. भारत ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में स्पिन गेंदबाजों का इतना इस्तेमाल हुआ कि बड़ा रिकॉर्ड बन गया है. यहां हम आपको आईसीसी वनडे टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के उन मुकाबलों के बारे में बताएंगे जिनमें दोनों कुल 100 ओवर में सबसे ज्यादा स्पिन से गेंदबाजी करवाई गई हो.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में दोनों टीम के स्पिनर ने मिलकर कुल 73 ओवर गेंदबाजी की. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के इतिहास में आज तक कोई भी टीम ने संयुक्त रूप से इतने ओवर स्पिनरों से नहीं करवाए थे.

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी दुबई में हुए मैच में काफी स्पिनरों का इस्तेमाल किया गया था. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कुल मिलाकर 65.1 ओवर स्पिनरों से करवाए थे.

TRENDING NOW


भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले में भी फिरकी गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा था. उस मुकाबले में भारत और कीवी टीम ने 62.3 ओवर की गेंदबाजी स्पिनरों से करवाई थी.

Pakistan cricket team

1998 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का मुकाबला ढाका में खेला गया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने मिलकर 60 ओवर की गेंदबाजी फिरकी गेंदबाजों से करवाई थी.

2019 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हेंडिग्ले में खेला गए मैच में भी काफी फिरकी गेंदबाजों का इस्तेमाल हुआ था. इस मैच में 60 ओवर की गेंदबाजी स्पिनरों ने की थी.

trending this week